Home > नाना पाटेकर के बेटे क्या करते हैं? लुक देखकर आपको लगेंगे सेम टू सेम
opoyicentral
आज की ताजा खबर

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

नाना पाटेकर के बेटे क्या करते हैं? लुक देखकर आपको लगेंगे सेम टू सेम

  • पॉपुलर एक्टर नाना पाटेकर के बेटे नाम मल्हाल पाटेकर है.
  • मल्हाल बिल्कुल अपने पिता नाना पाटेकर की तरह ही लगते हैं.
  • मल्हार भी पिता की तरह सादगी से रहना बहुत पसंद करते हैं.

Written by:Sneha
Published: June 11, 2022 04:25:22 New Delhi, Delhi, India

बॉलीवुड एक्टर नाना पाटेकर सोशल लाइफ से दूर रहते हैं लेकिन फिल्मों में जो करते हैं वो कमाल होता है. नाना पाटेकर के बेटे मल्हार पाटेकर (Malhar Patekar) हैं जो फिल्म एक्टर नहीं बल्कि राइटर और निर्माता है. मराठी फिल्मों के लिए उन्हें राष्ट्रीय सम्मान भी मिल चुका है. नाना पाटेकर अपने डायलॉग्स बोलने के लिए फेमस रहे हैं और उनका बेटा डायलॉग्स लिखते हैं. मराठी फिल्मों में एक्टिव मल्हार पाटेकर सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं है.

यह भी पढ़ें: भारती सिंह ने बताया अपने बेटे का असली नाम, दो महीने बाद हुआ नामकरण

नाना पाटेकर के बेटे मल्हार कौन हैं?

मल्हार पाटेकर के पिता नाना पाटेकर हैं जबकि मां नीलाकांती पाटेकर हैं जो एक बैंक ऑफिसर रह चुकी हैं. मल्हार बिल्कुल अपने पिता की तरह नजर आते हैं. मल्हार ने मुंबई के सरस्वती हाई स्कूल से स्कूलिंग की है और कॉमर्स से ग्रेजुएशन मुंबई से ही किया है. मल्हार बचपन से फिल्मों में काम करना चाहते थे लेकिन बड़े होने के बाद उनका झुकाव राइटिंग में लगा और अब वे फिल्मों को निर्मित भी करते हैं. मल्हार ने राम गोपाल वर्मा को फिल्म 26/11 में डायरेक्टर के रूप में असिस्ट किया था.

मल्हार के प्रोडक्शन हाउस का नाम नाना साहब प्रोडक्शन हाउस है. नाना पाटेकर और उनकी पत्नी ने तलाक नहीं लिया है लेकिन वे अलग रहते हैं. मल्हार अपनी मां के ज्यादा करीब हैं. मल्हार एकलौते बेटे नहीं थे बल्कि एक बड़ा भाई भी था जिसका निधन हो चुका है. मल्हार के जन्म से पहले बड़े भाई का निधन हुआ था लेकिन मल्हार के जन्म के कुछ सालों के बाद नाना और उनकी वाइफ अलग हो गए.

अगर नाना पाटेकर की बात करें तो उन्होंने 80 और 90 के दशक में कई सुपरहिट फिल्में इंडस्ट्री को दी हैं. नाना पाटेकर अभी भी फिल्मों में एक्टिव हैं. उनकी यादगार फिल्मों में वेलकम, क्रांतिवीर, तिरंगा, वेलकम बैक, शक्ति, गुलाम-ए-मुस्तफा, अपहरण, यशवंत, परिंदा, अब तक छप्पन, अग्नी शाक्षी, शागिर्द, कमाल धमाल और राजनीति जैसी फिल्में हैं.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved