Home > अपने Valentine’s Day को बनाना चाहते हैं सबसे स्पेशल? यहां जानें कैंडल लाइट डिनर जैसे कई ऑप्शन
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

अपने Valentine’s Day को बनाना चाहते हैं सबसे स्पेशल? यहां जानें कैंडल लाइट डिनर जैसे कई ऑप्शन

14 फरवरी को वैलेंटाइन डे (Valentine's Day) मनाया जाता है. इस दिन कपल्स एक साथ सेलिब्रेशन करते हैं और अपने प्यार का इजहार करते हैं. कैंडल लाइट डिनर से लेकर शॉपिंग तक के ऑप्शन इस दिन को खास बनाते हैं.

Written by:Stuti
Published: February 07, 2022 08:57:52 New Delhi, Delhi, India

फरवरी को कई लोग प्यार का महीना भी कहते हैं क्योंकि इसमें 8 दिनों तक वैलेंटाइन वीक होता है. यह वैलेंटाइन वीक 7 दिनों तक मनाया जाता है. 7 फरवरी से वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) की शुरुआत होती है और 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे (Valentine’s Day) के साथ खत्म होता है. इस दिन कपल्स एक साथ सेलिब्रेशन करते हैं और अपने प्यार का इजहार करते हैं. लेकिन ऐसे कई लोग होते हैं, जिन्हें यह नहीं पता होता कि पार्टनर के साथ वैलेंटाइन डे कैसे सेलिब्रेट करना चाहिए. चलिए हम आपको कुछ टिप्स और आइडिया (Valentine’s Day Celebration Ideas) बताते हैं, जिससे आप वैलेंटाइन डे को परफेक्ट बना सकते हैं.

घूमने जाएं

अगर कोई ऐसी जगह है, जहां आपका पार्टनर लंबे समय से जाना चाहता है तो वैलेंटाइन डे पर घूमना बेस्ट ऑप्शन होगा. इस दिन आप अपने पार्टनर के साथ पूरा दिन बिता सकते हैं या कुछ दिनों की ट्रिप भी प्लान कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: Valentine वीक के पहले दिन Rose Day ही क्यों मनाया जाता है? इसके पीछे की कहानी जानिए

कुकिंग करें

अधिकतर महिलाएं ही रोजाना खाना बनाती हैं, लेकिन वैलेंटाइन डे पर पुरुषों को कुछ नया ट्राई करना चाहिए. मैरेड कपल्स की बात करें, तो अपने पार्टनर की पसंद का खाना बनाकर वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट करना बेस्ट ऑप्शन हो सकता है.

गिफ्ट्स खरीदें

वैलेंटाइन डे पर आप अपने पार्टनर के साथ शॉपिंग पर जा सकते हैं या उनके लिए कोई खास तोहफा ले सकते हैं. इसके अलावा, आप एक क्यूट लव लेटर लिखकर वैलेंटाइन डे पर अपने पार्टनर को खुश कर सकते हैं. गिफ्ट में आप परफ्यूम, वॉच, ड्रेस, फुटवियर जैसी चीजें दे सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Happy Rose Day: रोज डे पर मिले गुलाब तो ऐसे समझे फीलिंग्स, जानें किस रंग का क्या है मतलब

लॉन्ग ड्राइव है अच्छा ऑप्शन

कई लोगों को अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिताना बेहद पसंद होता है. इसलिए आप लॉन्ग ड्राइव पर जा सकते हैं और अपने पार्टनर से प्यार का इजहार सकते हैं. वैलेंटाइन डे पर ड्राइव पर जाने से माइंड फ्रेश रहेगा और आप अच्छा महसूस करेंगे.

कैंडल लाइट डिनर

कैंडल लाइट डिनर एक रोमांटिक वैलेंटाइन डे मनाने का बेस्ट आइडिया है. अगर आप अपने पार्टनर के साथ यादगार वैलेंटाइन डे मनाना चाहते हैं, तो किसी अच्छे रेस्त्रां में कैंडल लाइट डिनर कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Valentine’s Week: कब से शुरू है वैलेंटाइन वीक? जानें पार्टनर के साथ सेलिब्रेट करने के तरीके

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved