Home > विक्की कौशल को याद आई ‘Masaan’, तस्वीरें शेयर कर बोले- 7 साल हो गए लेकिन…
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

विक्की कौशल को याद आई ‘Masaan’, तस्वीरें शेयर कर बोले- 7 साल हो गए लेकिन…

  • फिल्म मसान से विक्की कौशल ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी.
  • फिल्म बहुत लो बजट की थी लेकिन लोगों को खूब पसंद आई थी.
  • फिल्म ने 7 साल पूरे किए और एक्टर ने तस्वीरें शेयर की हैं.

Written by:Sneha
Published: July 24, 2022 11:22:08 New Delhi, Delhi, India

बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) आज भले सुपरस्टार हैं लेकिन जिस फिल्म से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी वो उनके लिए आज भी बहुत खास है. इस बात को विक्की ने अपने हाल ही के पोस्ट से साबित किया जब उन्होंने अपनी पहली फिल्म मसान (Masaan) के 7 साल पूरे होने पर एक पोस्ट लिखा. विक्की ने पोस्ट में कुछ तस्वीरें भी शेयर कीं जो काफी पसंद की जा रही हैं.

यह भी पढ़ें: जाते-जाते भी हंसा गए Deepesh Bhan, सोशल मीडिया पर आखिरी पोस्ट वायरल

विक्की कौशल ने शेयर की तस्वीरें

विक्की कौशल ‘मसान’ के सात साल पूरा होना सेलिब्रेट कर रहे हैं. फिल्म की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए विक्की लिखते हैं, ‘7 साल पूरे हो गए, आप सभी का दिल से शुक्रिया.’ साथ ही उन्होंने #Masaan भी लिखा.

विक्की के इस पोस्ट पर दिया मिर्जा, भूमि पेडनेकर, राजीव मसंद, जोया अख्तर, नीरज घेवान, इशान अख्तर, श्याम कौशल, फरहान अख्तर और रिचा चड्ढा ने कमेंट्स किए हैं. वहीं उनके कुछ फैंस ने मसान की खूब तारीफ की. किसी ने लिखा कि मसान में विक्की सर आपका किरदार ऑसम था तो किसी ने लिखा आपके करियर की बेस्ट फिल्म रही. सभी ने फिल्म को लेकर अच्छे कमेंट्स किए और ये सच है कि लोवर बजट में ये फिल्म उस साल की बेस्ट फिल्म रही थी.

यह भी पढ़ें: रणवीर सिंह की वायरल तस्वीरों पर अर्जुन कपूर बोले- वो जो करता है..

साल 2015 में विक्की ने इस फिल्म से लीड एक्टर के तौर पर डेब्यू किया था. फिल्म में विक्की के अलावा रिचा चट्ढा, संजय मिश्रा, श्वेता त्रिपाठी, पंकज त्रिपाठी, भगवान तिवारी और सौरभ चौधरी मुख्य किरदारों में थे. फिल्म का निर्देशन नीरज घेवान (Neeraj Ghaywan) ने किया था जबकि इसकी कहानी वरुण ग्रोवर ने लिखी थी. फिल्म सुपरहिट हुई थी और इसे लोगों ने खूब पसंद किया था. खासकर विक्की कौशल और रिचा चड्ढा के काम को सराहा गया था.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved