Home > मशहूर गायिका वाणी जयराम का निधन, यहां जानें उनके बारे में सबकुछ
opoyicentral
Opoyi Central

1 year ago .Chennai, Tamil Nadu

मशहूर गायिका वाणी जयराम का निधन, यहां जानें उनके बारे में सबकुछ

दिग्गज गायिका वाणी जयराम का निधन. (फोटो साभार: Twitter/@VanathiBJP)

  • वाणी जयराम ने हाल ही में एक पेशेवर गायक के रूप में 50 साल पूरे किए थे.

  • उन्होंने 10,000 से अधिक गाने रिकॉर्ड किए हैं.

  • उन्हें इसी साल देश के तीसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था.


Written by:Akashdeep
Published: February 04, 2023 04:28:12 Chennai, Tamil Nadu

Veteran singer Vani Jairam passes away; नेशनल अवॉर्ड विनिंग प्लेबैक सिंगर वाणी जयराम का 78 साल (Vani Jairam age) की उम्र में निधन हो गया है. उन्हें हाल ही में देश के तीसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था. मशहूर गायिका वाणी जयराम (Veteran singer Vani Jairam) ने चेन्नई के नुंगमबक्कम के हैडोस रोड पर स्थित अपने निवास पर अंतिम सांस ली. खबर है कि उनके माथे पर चोट का निशान था.

यह भी पढ़ें: कौन थी वाणी जयराम? जिन्होंने भारतीय सिनेमा को 10 हजार से ज्यादा गाने दिए

वाणी जयराम ने बॉलीवुड के लिए प्लेबैक सिंगर के रूप में काम करने के साथ हिंदी समेत कई अन्य भाषाओं में भी गाने गाए थे. दिवंगत कलाकार ने तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, हिंदी, उर्दू, मराठी, बंगाली, भोजपुरी, तुलु और उड़िया में कई ब्लॉकबस्टर गाने गाए थे. उन्होंने तीन बार सर्वश्रेष्ठ महिला पार्श्व गायिका का नेशनल फिल्म अवॉर्ड जीता था. उन्हें तमिलनाडु, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, केरल, गुजरात और ओडिशा ने भी कई राज्य पुरस्कारों से सम्मानित किया था.

यह भी पढ़ें: Vani Jairam Husband: दिवंगत सिंगर वाणी जयराम के पति के बारे में जानें

वाणी जयराम ने हाल ही में एक पेशेवर गायक के रूप में 50 साल पूरे किए थे. उन्होंने 10,000 से अधिक गाने रिकॉर्ड किए हैं. उन्होंने एमएस इलैयाराजा, आरडी बर्मन, केवी महादेवन, ओपी नैय्यर और मदन मोहन सहित अन्य प्रसिद्ध संगीतकारों के साथ काम किया है.

वाणी जयराम के पति टीएस जयरमण (Veteran singer Vani Jairam Husband)

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वाणी जयराम के पति का नाम टीएस जयरमण है. इनका 25 सितंबर 2018 को 79 की उम्र में निधन हो गया था. हाल ही में वाणी जयराम ने एक पेशेवर सिंगर के रूप में 50 वर्ष पूरे किए थे और दस हजार से ज्यादा सॉन्ग रिकॉर्ड किए थे. सिंगर ने केवी महादेवन, एमएस इलैयाराजा, ओपी नैय्यर, आरडी बर्मन और मदन मोहन सहित अन्य मशहूर संगीतकारों के साथ काम किया था.

यह भी पढ़ें: Vani Jairam Family: वाणी जयराम के परिवार में कौन-कौन हैं और क्या करते हैं? जानें

वाणी जयराम परिवार (Vani Jairam Family)

वाणी जयराम का जन्म तमिलनाडु के वेल्लोर में कलैवनी के रूप में हुआ था. 6 बेटियों और 3 बेटों के परिवार में पांचवीं बेटी के रूप में उन्होंने जन्म लिया था. उनके पिता का नाम दुरईसामी अयंगर था और माता का नाम पद्मावती. बता दें कि हिंदी, तमिल, कन्नड़ और अन्य फिल्मों के गानों में अपनी खूबसूरत आवाज में लाखों दिलों को जीतने वाली मशहूर गायिका वाणी जयराम की शादी टीएस जयरमण से हुई थी.

यह भी पढ़ें: Vani Jairam Hindi Songs: वाणी जयराम ने बॉलीवुड के लिए भी कई यादगार गाने गाए, यहां देखें पूरी लिस्ट

वाणी जयराम के हिंदी गानों की लिस्ट (Vani Jairam Hindi Songs)

  • बोले रे पपिहरा
  • मोरा साजन सौतन घर जाए
  • बिखरे तार मिले फिर मन के
  • मितवा मोरे मन मितवा आजा रे
  • मेरे तो गिरिधर गोपाल

साल 1979 में आई फिल्म मीरा का सुपरहिट गाना मेरे तो गिरिधर गोपाल को वाणी जयराम ने गाया था. इस गाने को गुलजार ने लिखा था और ये गाना बहुत पसंद किया जाता है. इस गाने को हेमा मालिनी पर फिल्माया गया था.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved