Home > दिग्गज अभिनेत विक्रम गोखले के निधन की खबर अफवाह, परिवार ने कहा- नाजुक है हालत
opoyicentral
Opoyi Central

1 year ago .New Delhi, Delhi, India

दिग्गज अभिनेत विक्रम गोखले के निधन की खबर अफवाह, परिवार ने कहा- नाजुक है हालत

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता विक्रम गोखले के निधन की खबर अफवाह निकली. उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है और उन्हें लाइफ सपोर्ट पर रखा गया है.

Written by:Vishal
Published: November 23, 2022 06:31:56 New Delhi, Delhi, India

बॉलीवुड (Bollywood) के दिग्गज अभिनेता विक्रम गोखले (Vikram Gokhale) के निधन की खबर अफवाह निकली. बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) ने ट्वीट कर दिग्गज अभिनेता विक्रम को श्रद्धांजलि दी थी. अजय देवगन के अलावा अली गोनी ने भी विक्रम गोखले को श्रद्धांजलि दी थी. जब इन कलाकारों ने ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी तो सोशल मीडिया पर लोग लगातार उन्हें श्रद्धांजलि देने लग गए. इसके बाद विक्रम गोखले की बेटी ने बताया कि ‘उनकी हालत अब भी नाजुक बनी हुई है और उन्हें लाइफ सपोर्ट पर रखा गया है. उनका अभी निधन नहीं हुआ है. आप सभी उनके लिए प्रार्थना करते रहे.’आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विक्रम गोखले बीते कुछ दिनों से अस्पताल में भर्ती थे. 23 नवंबर 2022 को उनकी तबीयत ज्यादा ही बिगड़ गई थी जिसके बाद उनके निधन की अफवाह उड़ी.

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड की इन एक्ट्रेसेस ने की है भारतीय क्रिकेटर से शादी, देखें लिस्ट

आजतक की रिपोर्ट के अनुसार, बॉलीवुड अभिनेता विक्रम गोखले को तबियत बिगड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के बाद उनकी सेहत में सुधार भी दिखने लगा था, लेकिन बीते कुछ दिन से उनकी हालत फिर से बिगड़ गई. इसके बाद उनकी तबीयत में सुधार देखने को नहीं मिला और उन्हें लाइफ सपोर्ट पर रखा गया है.

यह भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा ने पहली बार दिखाया बेटी का चेहरा, क्या आपने देखी मालती मैरी की फोटो

अमिताभ बच्चन और सलमान खान के साथ किया था काम

विक्रम गोखले ने 26 साल की उम्र में 1971 में अपना एक्टिंग डेब्यू किया था. उन्होंने अपनी पहली फिल्म बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन के साथ की थी. उस फिल्म का नाम था परवाना. अभिनेता विक्रम गोखले को ब्लॉकबस्टर फिल्म’ हम दिल दे चुके सनम’ के लिए भी जाना जाता है. इस फिल्म में उन्होंने ऐश्वर्या राय बच्चन के पिता की भूमिका निभाई थी. इसके अलावा विक्रम गोखले के काम को अग्निपथ और खुदा गवाह में भी काफी पसंद किया गया था.

यह भी पढ़ें: ऐश्वर्या के साथ खड़ी ये लड़की है देश की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक, देखें लेटेस्ट फोटोज

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विक्रम गोखले को साल 2010 में मराठी फिल्म अनुमति में उनकी लाजवाब परफॉर्मेंस के चलते बेस्ट एक्टर के ‘नेशनल अवाॅर्ड’ से सम्मानित किया गया था. आपको मालूम हो कि विक्रम गोखले मराठी थियेटर और फिल्म एक्टर चंद्रकांत गोखले के बेटे हैं. सिनेमा जगत में विक्रम गोखले ने बहुत शानदार योगदान दिया है. 

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved