Home > ‘Ghajini’ से जुड़ी ये बातें आज तक आपको नहीं पता होंगी, जानें अमेजिंग फैक्ट्स
opoyicentral
आज की ताजा खबर

5 months ago .New Delhi, India

‘Ghajini’ से जुड़ी ये बातें आज तक आपको नहीं पता होंगी, जानें अमेजिंग फैक्ट्स

फिल्म गजनी से जुड़ी तमाम बातें. (फोटो साभार: Twitter)

2008 में क्रिसमस पर फिल्म गजनी रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने आमिर खान का करियर बदला था. ये पहली हिंदी फिल्म थी जिसने 300 करोड़ कमाए.

Written by:Sneha
Published: December 26, 2023 03:46:26 New Delhi, India

Unknown Facts about Ghajini Movie: बॉलीवुड की कई ऐसी फिल्में हैं जिन्होंने बड़े-बड़े रिकॉर्ड बनाए. इसमें कई बड़े सितारों का नाम शामिल है. आमिर खान ने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्में दी हैं और उन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर भी बेहतरीनकमाई की है. हम बात आमिर खान की पहली 300 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली फिल्म गजनी (Ghajini) की कर रहे हैं. इस फिल्म को रिलीज हुए लगभग 15 साल हो गए हैं और इन सालों में कुछ बातों से आप आज भी अनजान होंगे. फिल्म गजनी से जुड़ीतमाम बातें चलिए आपको बताते हैं.

यह भी पढ़ें: Salaar Box Office Collection Day 4: मात्र चार दिन में ‘सालार’ हुई बजट के बेहद करीब, जानें कलेक्शन

फिल्म गजनी से जुड़ी अनसुनी बातें (Unknown Facts about Ghajini Movie)

15 साल पहले फिल्म गजनी क्रिसमस के दिन रिलीज हुई थी. आमिर खान की ‘गजनी’ बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर हुई थी. इस फिल्म के गानों पर आप थिरके होंगे और इमोशन पर रोए भी. लेकिन इस फिल्म से जुड़े रोचक तथ्य शायद ही आप जानते हों.

1.’गजनी’ भारत की पहली वायलेंस फिल्म थी जिसे U/A सर्टिफिकेट मिला. इस फिल्म में एक भी सेक्सुअल सीन नहीं था फिर भी ये रोमांटिक स्टोरी थी.

2.इस फिल्म में आमिर के शरीर पर जो मोबाइल नंबर लिखा था वो सच में एक महिला का था. फिल्म रिलीज के बाद उसे ढेरों कॉल्स और मैसेज गए थे बाद में उसने कंप्लेन की थी.

3.इस फिल्म में असिन की जगह प्रियंका चोपड़ा को लिया जाना था लेकिन डेट्स नहीं मिली. इस फिल्म से क्रिस्टोफर नोलन को क्रेडिट ना देने से वे काफी नाराज हुए थे. दरअसल इस फिल्म को नोलन की फिल्म मोमेंटो से इंस्पायर होकर बनाया गया था.

यह भी पढ़ें: वायरल हो रही अरबाज खान की शादी की तस्वीरें, इन सेलिब्रिटीज ने दी बधाई

4.फिल्म का क्लाइमेक्स, डायलॉग्स और लोकेशन आमिर को पसंद नहीं थे. बाद में एंड वक्त पर आमिर ने खुद डायलॉग्स और कुछ कहानी लिखी थी. ‘गजनी’ हिंदी सिनेमा की पहली ऐसी फिल्म थी जिसने 300 करोड़ क्लब में जगह बनाई थी.

5.फिल्म गजनी साउथ सिनेमा की एक फिल्म का हिंदी रीमेक भी बताई जाती है लेकिन इसकी कुछ कहानी में बदलाव थे. आमिर खान की एक्टिंग ने लोगों के दिल पर असर छोड़ा था.

आपकी जानकारी के लिए बता दें, ए आर मुरुगदोस के निर्देशन में बनी फिल्म गजनी में आमिर खान के अलावा असिन, जिया खान, प्रदीप सिंह रावत, सुनील ग्रोवर, सोनल सहगल जैसे कलाकार नजर आए थे. इस फिल्म के विलेन का नाम गजनी था और जिसने साउथ वाली गजनी में विलेन का रोल निभाया था उसने ही हिंदी गजनी में विलेन का रोल निभाया था.

यह भी पढ़ें: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की बेटी ने जीता फैंस का दिल, क्यूटनेस देख सभी हुए खुश

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved