Home > ऑनलाइन बिक रही है सुशांत सिंह की ये टी-शर्ट, कैप्शन देख लोगों ने की बायकॉट की मांग
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

ऑनलाइन बिक रही है सुशांत सिंह की ये टी-शर्ट, कैप्शन देख लोगों ने की बायकॉट की मांग

सोशल मीडिया पर एक टी-शर्ट काफी चर्चा में है, जो ऑनलाइन शॉपिंग ऐप पर बिक रही है. इस टी-शर्ट पर सुशांत सिंह राजपूत की फोटो प्रिंट है. इस पर लिखे कैप्शन से लोगों ने आपत्ति जताई है. टी-शर्ट पर लिखा है 'Depression is like Drowing'.

Written by:Stuti
Published: July 28, 2022 06:46:02 New Delhi, Delhi, India

सोशल मीडिया पर एक टी-शर्ट काफी चर्चा में है, जो ऑनलाइन शॉपिंग ऐप पर बिक रही है. इस टी-शर्ट पर सुशांत सिंह राजपूत की फोटो प्रिंट है. इस पर लिखे कैप्शन से लोगों ने आपत्ति जताई है. टी-शर्ट पर लिखा है ‘Depression is like Drowing’. यानी ‘डिप्रेशन, डूबने जैसा है’. दिलचस्प बात ये कि टी-शर्ट वालों ने drowning की स्पेलिंग भी गलत लिखी है. लोगों ने इस कैप्शन को सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जोड़ दिया है.

यह भी पढ़ें: आमिर खान की भतीजी हैं बेहद ग्लैमरस, ओटीटी पर दिखा रही हैं जलवा

ये एक व्हाइट राउंड नेक टी-शर्ट है. जिसकी कीमत 179 रुपए है. टी-शर्ट PASITO नाम के ब्रैंड की है. इसी की फोटो शेयर करते हुए एक यूज़र ने लिखा है कि देश अभी सुशांत सिंह की मौत के शॉक से उबर नहीं पाया है. हमें न्याय के लिए आवाज़ उठानी होगी. फ्लिपकार्ट को शर्म आनी चाहिए इस एक्ट के लिए और इसके लिए माफी भी मांगनी चाहिए कि वो ऐसी हरकत दोबारा नहीं करेंगे.

यह भी पढ़ें: Happy Birthday Dhanush: ये धनुष की टॉप 5 फिल्में, जिनमें एक्शन और ड्रामा है भरपूर

ट्विटर पर गुस्साए लोगों ने तर्क दिया कि सुशांत सिंह राजपूत डिप्रेशन के शिकार नहीं थे. बल्कि उनकी मौत ‘’बॉलीवुड माफिया” की वजह से हुई. जब मामला गरमाया तो ट्विटर पर बॉयकॉट फ्लिपकार्ट ट्रेंड होने लगा है. लोग फ्लिपकार्ट की क्लास लगा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: पंचायत 2 से लेकर आश्रम 3 को मिला भरपूर प्यार, देखें टॉप 10 वेब सीरीज की लिस्ट

कुछ दिनों पहले भी ऐसा एक मामला आया था. एक चिप्स के ब्रैंड पर मार्केंटिंग के लिए सुशांत सिंह राजपूत का इस्तेमाल करने का आरोप लगा था. इस विज्ञापन में रणवीर सिंह नज़र आए थे. इसे लेकर भी पब्लिक भड़क गई थी. इंटरनेट से ऐड वापिस उतारने की भी अपील की गई थी. वैसे फ्लिपकार्ट ने फिलहाल इस पूरी कंट्रोवर्सी पर कोई बयान नहीं दिया है.

दो साल पहले 14 जून 2022 को सुशांत सिंह का निधन हुआ था. वो मुंबई के ब्रांद्रा स्थित अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे. उनकी मौत के बाद से इस केस में सीबीआई, एनसीबी और ईडी जांच कर रही है.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved