Home > 6 Miss Worlds Education: भारत की ये 6 विश्व सुंदरियां कितनी पढ़ी-लिखी हैं? यहां जानें पूरा डिटेल्स
opoyicentral

11 months ago .New Delhi, India

6 Miss Worlds Education: भारत की ये 6 विश्व सुंदरियां कितनी पढ़ी-लिखी हैं? यहां जानें पूरा डिटेल्स

इन सभी मिस वर्ल्ड की एजुकेशन. (फोटो साभार: Twitter)

बॉलीवुड में कई एक्ट्रेसेस मिस वर्ल्ड रह चुकी हैं. इन सभी के चर्चे दुनियाभर में काफी रहते हैं. मिस वर्ल्ड के बारे में सभी लोग जानना चाहते हैं.

Written by:Sneha
Published: June 25, 2023 09:15:00 New Delhi, India

6 Miss Worlds Education: दुनिया में कई ब्यूटी कॉन्टेस्ट होते हैं जिसमें अलग-अलग देशों से लड़कियां पार्टिसिपेट करती हैं. ऐसा ही एक मिस वर्ल्ड का खिताब है जिसे जीतने के लिए भारत में कई लड़कियां सपने देखती हैं. ऐसे ही कुछ सपने लेकर भारत की कुछ लड़कियां गईं भी जिन्हें जीत हासिल हुई हैं. कई मिस वर्ल्ड बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर चुकी हैं तो कई अपना करियर सफलतापूर्वक संभाल रही हैं. भारत की विश्व सुंदरियां अपनी पढ़ाई-लिखाई के लिए भी जानी जाती हैं. उनकी पढ़ाई लिखाई के बारे में उनके फैंस जानना भी चाहते हैं.

यह भी पढ़ें: Bollywood Talented Star Kids: कोई एक्टिंग तो कोई सिंगर, अलग-अलग हुनर रखते हैं ये स्टारकिड्स, देखें पूरी लिस्ट

भारत की ये 6 विश्व सुंदरियां कितनी पढ़ी-लिखी हैं? (6 Miss Worlds Education)

मिस वर्ल्ड का ताज पहनने वाली इन सुंदरियों को आपने खूब साज-सज्जा के साथ नजर आती हैं. लोग उन्हें सोशल मीडिया पर पसंद भी करते हैं. मिस वर्ल्ड का ताज पहनने के बाद कई ब्यूटीज ने फिल्मी करियर में अपना हाथ आजमाया है. यहां आपको कुछ मिस वर्ल्ड के बारे में बताते हैं जिनकी पढ़ाई-लिखाई कितनी है?

रीता फारिया (Rita Fariya)

साल 1966 में मिस वर्ल्ड बनीं रीता फारिया की सुंदरता के चर्चे काफी रहे हैं. उन्होंने ग्रैंड मेडिकल कॉलेज और जे जे ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल से पढ़ाई की है. उन्होंने अपनी MBBS की पढ़ाई पूरी भी की है.

ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan)

साल 1994 में मिस वर्ल्ड बनीं ऐश्वर्या राय बच्चन बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस बन चुकी हैं. उन्होंने रचना संसद अकादमी ऑफ आर्किटेक्चर में एडमिशन लिया लेकिन मॉडलिंग के दौरान उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी. जानकारी के लिए बता दें, ऐश्वर्या अपने समय की टॉपर रही हैं और वो आर्केटेक्ट बनना चाहती थीं लेकिन एक्ट्रेस बनीं.

डायना हेडन (Diana Hayden)

साल 1997 में मिस वर्ल्ड बनी डायना हेडन बेहद खूबसूरत हैं. उन्होंने यूके से एक्टिंग, ड्रामा की क्लास ली है और उन्होंने डांस भी सीखा था. मगर उनका करियर खास ऊंचाई पर नहीं जा पाया.

युक्ता मुखी (Yukta Mukhi)

साल 1999 में मिस वर्ल्ड बनीं युक्ता मुखी की खूबसूरती भी काफी सुर्खियों में रही हैं. उन्होंने जूलॉजी की पढ़ाई मुंबई के वीजी वेज कॉलेज से की है. उन्होंने कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई की है.

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra)

साल 2000 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने वाली प्रियंका चोपड़ा ने हाई एजुकेशन आर्मी पब्लिक स्कूल से पढ़ाई की है. ये स्कूल उत्तर प्रदेश के बरेली में स्थित है.

मानुषी छिल्लर (Manushi Chhiller)

साल 2017 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने वाली मानुषी छिल्लर ने साल 2022 में फिल्म सम्राट पृथ्वीराज से डेब्यू किया था. उन्होंने 12वीं सीबीएससी से किया था जिसमें वो टॉपर रहीं. इसके बाद उन्होंने नीट भी क्लियर किया था और उन्होंने डॉक्टर की पढ़ाई भी पूरी की थी.

यह भी पढ़ें: The Flash Box Office Collection Day 11: फिल्म द फ्लैश की कमाई फिर बढ़ी, सुपरस्टार्स की तिकड़ी आ रही पसंद

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved