Home > इन 5 Web Series में जमकर लगा पॉलिटिक्स का तड़का, लिस्ट में Saif Ali Khan की एक सीरीज शामिल
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

इन 5 Web Series में जमकर लगा पॉलिटिक्स का तड़का, लिस्ट में Saif Ali Khan की एक सीरीज शामिल

वेब सीरीज की दुनिया में क्राइम-थ्रिलर, सस्पेंस, लव और रोमांस से भरपूर काफी सीरीज मौजूद हैं, जिन्हें देखना लोग काफी पसंद करते हैं. इसके अलावा कई ऐसी वेब सीरीज हैं जिन्होंने राजनीति से जुड़े मुद्दों को छुआ. इनके बारे में जानें.

Written by:Vishal
Published: February 05, 2022 08:02:17 New Delhi, Delhi, India

वेब सीरीज (Web Series) की दुनिया में क्राइम-थ्रिलर, सस्पेंस, लव और रोमांस से भरपूर काफी सीरीज मौजूद हैं, जिन्हें देखना लोग काफी पसंद करते हैं. बॉलीवुड (Bollywood)  में कई ऐसी फिल्में बनी हैं, जो राजनीति (Politics) पर आधारित होती हैं. ऐसे ही ओटीटी (OTT) प्लेटफॉर्म पर भी कई वेब सीरीज मौजूद हैं, जिसमें राजनीति से जुड़े मुद्दों को छुआ है और इन वेब सीरीज ने दर्शकों के बीच हंगामा भी मचाया है. अपने इस लेख में हम आपको 5 पॉपुलर राजनीतिक वेब सीरीज के बारे में बताएंगे.

यह भी पढ़ें: Abhishek Bachchan Birthday: ऐश्वर्या राय से शादी के पहले अभिषेक बच्चन हुए थे इन एक्ट्रेस पर फिदा

1. हाउस ऑफ कार्ड्स ( House of Cards, Netflix)

वेब सीरीज हाउस ऑफ कार्ड्स (House of Cards) साल 2013 में आई थी. इस वेब सीरीज में अमेरिका (America) की राजनीति को काफी अच्छे से समझाया गया है. वहीं सीरीज में कुल 6 एपिसोड हैं, जिसमें व्हाइट हाउस (White House) की आंतरिक राजनीति, अमेरिका में सीनेट और कांग्रेस की राजनीति से लेकर मेयर तक की लड़ाई को दिखाया गया है. इस सीरीज के 5 एपिसोड में केविन स्पेसी मुख्य किरदार में हैं, लेकिन छठे सीजन से पहले #MeToo के आरोपों की वजह से उन्हें हटा दिया गया था. उनके अलावा अभिनेत्री रॉबिन राइट सीरीज में मुख्य किरदार में हैं. इस वेब सीरीज को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

2. सिटी ऑफ ड्रीम्स  (City of Dreams)

वेब सीरीज सिटी ऑफ ड्रीम्स (City of Dreams) में परिवारवाद की राजनीति को दिखाया गया है. इस सीरीज के पहले सीजन में बहन और भाई के बीच राजनीतिक उत्तराधिकार को लेकर लड़ाई होती है और दूसरे सीजन में ये लड़ाई बेटी और पिता के बीच होने लगती है. इस सीरीज में अतुल कुलकर्णी, एजाज खान, प्रिया बापट और सचिन पिलगांवकर जैसे कलाकार मौजूद हैं. इस सीरीज को आप डिजनी प्लस हॉटस्टार (Disney+Hotstar) पर जाकर देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें: PICS: इस डॉक्टर की खूबसूरती की कायल हुई दुनिया, मिला Miss Pakistan Universal 2022 का ताज

3. तांडव  (Tandav)

सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और डिंपल कपाड़िया की वेब सीरीज ‘तांडव’ (Tandav) रिलीज से पहले ही सुर्ख़ियों में आ गई थी. इस सीरीज में उत्तराधिकारी की लड़ाई और छात्र राजनीति को दिखाया गया है. इस सीरीज में सैफ अली खान और डिंपल कपाड़िया के अलावा मोहम्मद जीशान अय्यूब भी हैं. आप अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) की सब्सक्रिप्शन खरीद कर इस वेब सीरीज का आनंद उठा सकते हैं.

4. महारानी  (Maharani)

इस लिस्ट में चौथे नंबर पर आती है हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) की वेब सीरीज ‘महारानी’ (Maharani). इस सीरीज में 90 के दशक के बिहार की राजनीति को दिखाया गया है, जिसमें रानी (हुमा कुरैशी) नाम की एक महिला अचानक ही बिहार (Bihar) की राजनीति में कदम रखती है, जिससे हर कोई हैरान रह जाता है. इस सीरीज में एक अनपढ़ औरत के राजनीतिक संघर्ष को दिखाया गया है. आप इस वेब सीरीज को सोनी लिव पर देख सकते हैं.

5. डार्क 7 व्हाइट (Dark 7 White)

डार्क 7 व्हाइट (Dark 7 White) एक क्राइम-थ्रिलर वेब सीरीज है. इसमें सुमित व्यास ने मुख्य भूमिका निभाई है. इस सीरीज में राजस्थान (Rajasthan) के घराने की कहानी को दिखाया गया है, जिसमें एक युवा सीएम की हत्या शपथ ग्रहण के दिन ही हो जाती है. इस वेब सीरीज के अंदर आपको बहुत सारा सस्पेंस देखने को मिलेगा. आप इसे ऑल्ट बालाजी (ALT Balaji) पर जाकर देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें: कौन है शिबानी दांडेकर? Farhan Akhtar से करने जा रही हैं शादी

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved