Home > Tata Play: अब 49 रुपये में 30 दिनों तक देखें OTT पर वेब सीरीज और फिल्म
opoyicentral
आज की ताजा खबर

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

Tata Play: अब 49 रुपये में 30 दिनों तक देखें OTT पर वेब सीरीज और फिल्म

अगर ओटीटी प्लेटफॉर्म्स खरीदने में आपका बहुत पैसा लग जाता है तो TaTa प्ले ने आपके लिए खास इंतजाम किया है. कंपनी नए प्लान के साथ मार्केट में आई और बहुत ही सस्ता और लंबी वैलिडिटी के साथ ओटीटी के बेनिफिट दे रहा है.

Written by:Sneha
Published: April 15, 2022 04:17:27 New Delhi, Delhi, India

आज के समय में टीवी पर चैनल्स पलटने से बेहतर लोग OTT प्लेटफॉर्म्स पर फिल्में या वेब सीरीज देखना पसंद कर रहे हैं. अगर आपका हर महीने या साल में ओटीटी पर अच्छा खासा पैसा खर्च हो जाता है तो आपके लिए कम कीमत में ओटीटी सर्विस प्रदान किया जा रहा है जिसमें आपको बढ़िया प्लान मिलेगा. इस प्लान की कीमत क्या है और इस प्लान में आपको कितने ओटीटी मिलेंगे और कितने दिनों की वैलिडिटी मिलेगी ये सब आज हम आपको बताएंगे.

यह भी पढ़ें: The Kashmir Files से पहले विवेक अग्निहोत्री कितनी बार हुए फ्लॉप? जानें

टाटा प्ले का ओटीटी के लिए नया प्लान

Tata Play Binge Starter Pack की अगर बात करें तो इसका प्राइज 49 तय किया गया है और इसके प्लान की वैद्यता 30 दिनों के लिए है. इसके अलावा 7 दिनों का फ्री ट्रायल भी आपको मिलेगा और इसमें खास बात ये है कि एक साथ 3 डिवाइस पर एक साथ ओटीटी बेनिफिट का आनंद आप ले सकते हैं. इस पैक के साथ आपको Hungama, Eros Now के अलावा ShemarooMe और Zee5 का फ्री एक्सेस भी मिलेगा. इसका मतलब आप एक साथ तीन डिवाइस का मजा ले सकते हैं. इसमें एक बात गौर करने वाली ये है कि इस पैक के साथ आप टीवी और ओटीटी कंटेंटे नहीं देख पाएंगे.

यह भी पढ़ें: KGF 2 ने पहले ही दिन की ताबड़तोड़ कमाई, कई फिल्मों को पछाड़ डाला

इसके अलावा टाटा प्ले बिंज ऐप आपको इंस्टॉल करना होगा. कंपनी के दूसरे बिंज प्लान्स की तरह ये स्टाटर पैक सिर्फ टाटा प्ले यूजर्स के लिए ही है. मगर इसके लिए आपके पास DTH कनेक्शन होना जरूरी है लेकिन आप अपने मोबाइल पर डिवाइस पर कंपनी के ऐप पर ओटीटी के फायदों का मजा ले सकते हैं.

गौरतलब है कि टाटा प्ले पहले टाटा स्काई के नाम से जाना जाता था. ये अपने ग्राहकों को एक शानदार फाइबर सर्विस देता है. टाटा प्ले फाइबर नाम की इस सेवा में कई प्लान्स शामिल हैं. जिसमें रिलायंस जिओ (Reliance Jio) और एयरटेल (Airtel) का प्लान भी शामिल है.

यह भी पढ़ें: नीतू कपूर ने कैसे किया Rishi Kapoor का सपना पूरा? तस्वीर शेयर कर कही ये बात

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved