Home > Taapsee Pannu Networth: एक फिल्म से कितना कमाती हैं तापसी? जानें कुल संपत्ति
opoyicentral
आज की ताजा खबर

2 years ago .Mumbai, Maharashtra, India

Taapsee Pannu Networth: एक फिल्म से कितना कमाती हैं तापसी? जानें कुल संपत्ति

एक्ट्रेस तापसी पन्नू आज अपना 35वां बर्थडे मना रही हैं. जन्मदिन के मौके पर हम आपको बताएंगे कि तापसी एक फिल्म के लिए कितनी फीस लेती हैं और आज उनके पास कितने करोड़ की प्रॉपर्टी है.

Written by:Sneha
Published: August 01, 2022 02:07:32 Mumbai, Maharashtra, India

बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) इंडस्ट्री का एक जाना-माना चेहरा हैं. तापसी ना सिर्फ बॉलीवुड में काम कर रही हैं बल्कि वे पंजाबी फिल्मों और साउथ इंडियन फिल्मों में भी एक्टिव हैं. 1 अगस्त को तापसी अपना 35वां बर्थडे मना रही हैं और इस उम्र में आते-आते वे किसी दूसरी पहचान की मोहताज नहीं हैं. एक्ट्रेस ने काफी कम उम्र से मेहनत की, हालांकि वे इंजीनियर की छात्रा भी रही हैं लेकिन उससे अलग उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में बड़ी पहचान बनाई है जिसके लिए वे करोड़ों रुपये फीस के तौर पर चार्ज करती हैं.

यह भी पढ़ें: राजकुमार राव ने खरीदा लग्जरी फ्लैट तो जाह्नवी कपूर को हुआ बड़ा फायदा, कैसे?

एक फिल्म से कितना कमाती हैं तापसी?

ई टाइम्स की खबर के मुताबिक, तापसी पन्नू की सालाना कमाई 10 करोड़ रुपये से ज्यादा है. अनुमान के अनुसार तापसी एक फिल्म के लिए 5 से 6 करोड़ रुपये लेती हैं और विज्ञापन के लिए 1 से 2 करोड़ रुपये कमाती हैं. तापसी पन्नू के पास महंगी कारों का कलेक्शन भी है जिसमें 52 लाख की मर्सिडीज की एसयूवी है, 50 लाख रुपये की बीएमडब्ल्यू 5 है और 12 से 13 लाख की कीमत वाली भी एक-दो कारें हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, तापसी को कारों का बहुत शौक है. मुंबई में तापसी का एक लग्जरी फ्लैट है जो मुंबई के अंधेरी में स्थित है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तापसी की नेटवर्थ 20 से 25 करोड़ की है.

कैसे शुरू किया तापसी ने करियर?

1 अगस्त, 1987 को दिल्ली में पंजाबी परिवार में जन्मीं तापसी के पिता डिलमोह सिंह पन्नू एक डिटायर्ड इस्टेट एजेंट हैं और निरमलजीत पन्नू एक हाउसवाइफ हैं. तापसी की एक छोटी बहन शगुन भी है. तापसी की शुरुआती पढ़ाई दिल्ली से ही हुई और आगे की पढ़ाई गुरू तेग बहादुर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से की है. सॉफ्टवेयर इंजीयरिंग करने के बाद तापसी ने मॉडलिंग की राह पकड़ी और साल 2008 में चैनल V के टैलेंच शो जीता.

तापसी पेंटालून फैमिना मिस फ्रेश फेस भी बनीं. बाद में तापसी को रिलायंस ट्रेंड्स, रेड एफएम, कोकाल कोला, मोटोरोला, एयरटेल जैसे कई ब्रांड्स के लिए विज्ञापन करने का मौका मिला. साल 2010 में तापसी ने साउथ फिल्म से डेब्यू किया लेकिन साल 2013 में आई फिल्म चश्मेबद्दूर से बॉलीवुड डेब्यू किया. 

यह भी पढ़ें: Kiara Advani की ये 5 तस्वीरें देख आप भी हो जाएंगे उनके ग्लैमर के दीवाने

बता दें, तापसी ने बॉलीवुड में हसीन दिलरुबा, शाबाश मिट्ठू, थप्पड़, जुड़वा 2, रश्मि रॉकेट, बदला, लूप लपेटा, कंचना 2, पिंक, नाम शबाना, बेबी जैसी फिल्मों में काम किया है. तापसी की आने वाली फिल्म Dunki है जिसमें तापसी शाहरुख खान के साथ नजर आएंगी और इसे राजकुमार हिरानी निर्देशित कर रहे हैं.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved