Home > Dasara IMDb Ratings: कैसी है फिल्म दसरा? जानें इसे कितना पसंद किया गया
opoyicentral
Opoyi Central

1 year ago .New Delhi, India

Dasara IMDb Ratings: कैसी है फिल्म दसरा? जानें इसे कितना पसंद किया गया

फिल्म दसरा अच्छी कमाई कर रही है. (फोटो साभार: Instagram/nameisnani)

  • 30 मार्च को साउथ एक्टर Nani की फिल्म दसरा रिलीज हुई.

  • फिल्म को लेकर काफी एक्साइटमेंट शुरू से देखने को मिली.

  • फिल्म दसरा को IMDb पर भी अच्छी रेटिंग मिली है.


Written by:Sneha
Published: March 31, 2023 12:02:48 New Delhi, India

Dasara IMDb Ratings: जब भी साउथ की फिल्म रिलीज होती है तो लोग सोचते हैं कि केजीएफ, पुष्पा या बाहुबली के आस-पास जरूर होगी. उन फिल्मों की तरह कोई तो मैजिक जरूर होगा और ऐसा ही क्रेज साउथ की फिल्म दसरा को देखने को मिला. फिल्म में साउथ के नेचुरल एक्टर नानी (South Actor Nani) नजर आए हैं. दसरा का मतलब दशहरा होता है और ये एक गांव की कहानी है जहां लोग शराब पीना एक धार्मिक काम समझते हैं. फिल्म को लेकर लोगों में उत्साह देखने को मिला लेकिन फिल्म किस कहानी पर आधारित है और इसे IMDb पर क्या रेटिंग मिली है ये जानकर आप फिल्म देखने जा सकते हैं.

यह भी पढ़ें:  Bholaa Movie Review IMDB: अजय देवगन की फिल्म भोला को कितना पसंद किया गया? 

कैसी है फिल्म दसरा? (Dasara IMDb Ratings)

बहुत से लोग फिल्म की रेटिंग और रिव्यू देखने के बाद ही फिल्म देखने का प्लान करते हैं. ऐसे में लोगों का भरोसेमंद प्लेटफॉर्म IMDb रेटिंग है जिसके बारे में जानकर फिल्म देखने का प्लान उनके लिए आसान हो जाता है. अगर फिल्म दसरा की आईएमडीबी रेटिंग की बात करें तो इसे 10 में से 8 रेटिंग मिली है और लोग यहां पर फिल्म को लेकर अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं जो काफी पॉजिटिव है. फिल्म के ट्रेलर को देखकर लोगों को लगा था कि ये पुष्पा जैसी है लेकिन ये उससे काफी अलग है लेकिन लोगों के दिल को छू जाने वाली फिल्म है. फिल्म का निर्देशन श्रीकांत ओडेला ने किया है. इसका म्यूजिक संतोष नारायणनन ने दिया है. फिल्म 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है, आप चाहें तो साउथ की एक्शन पैक फिल्म का मजा इस हफ्ते ले सकते हैं.

फिल्म दसरा की कहानी (Dasara Story in Hindi)

फिल्म एक गांव पर आधारित है जहां के लोग शराब पीना एक धर्म समझते हैं. वो कोयले की खान में काम करते हैं और गांव वालों को लगता है कि शराब पीना जरूरी होता है. उसी गांव में तीन दोस्त रहते हैं जिनका नाम धरनी (नानी), सूरी (धीक्षित शेट्टी) और वेनेला (कीर्थी सुरेश) होता है. धरनी और सूरी दोनों वेनेला से बहुत प्यार करते हैं और गांव में दो गुटों के बीच राजनीति भी होती रहती है. इस वजह से इन तीनों की जिंदगी बदल जाती है और फिल्म की कहानी एक अलग मोड़ लेती है. फिल्म की कहानी आपके दिल को छू सकती है.

यह भी पढ़ें: Bholaa First Day Collection: फिल्म भोला ने पहले दिन कमाए कितने करोड़, अजय-तब्बू का चला जादू

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved