Home > Shaakuntalam Imdb Rating: समांथा रुथ प्रभु की फिल्म शांकुतलम दर्शकों को कितनी पसंद आई? जानें इसके रिव्यू
opoyicentral
Opoyi Central

1 year ago .New Delhi, India

Shaakuntalam Imdb Rating: समांथा रुथ प्रभु की फिल्म शांकुतलम दर्शकों को कितनी पसंद आई? जानें इसके रिव्यू

फिल्म शाकुंतलम की आईएमडीबी रेटिंग. (फोटो साभार: Instagram/@samantharuthprabhuoffl)

  • सामंथा रूथ प्रभु की फिल्म शाकुंतलम थिएटर्स में आ चुकी है.

  • फिल्म शाकुंतलम को लेकर सामंथा के फैंस में काफी क्रेज है.

  • फिल्म से अच्छे कलेक्शन की उम्मीद की जा रही है.


Written by:Sneha
Published: April 14, 2023 01:52:11 New Delhi, India

Shaakuntalam Imdb Rating: साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभु (South Actress Samantha Ruth Prabhu) की फिल्म शाकुंतलम रिलीज हो चुकी है. 14 अप्रैल को रिलीज हुई फिल्म शाकुंतलम पीरियोडिकल ड्रामा पर आधारित है. फिल्म को लेकर काफी समय से चर्चा बनी हुई थी और साउथ में सामंथा को लेकर साउथ की जनता में किसी साउथ सुपरस्टार से कम का क्रेज नहीं है. अक्सर लोग फिल्में देखने से पहले आईएमडीबी रेटिंग जरूर देखते हैं और आज हम आपको पहले फिल्म शाकुंतलम की रेटिंग और रिव्यू बता देते हैं उसके बाद वीकेंड पर आप फिल्म देखने का प्लान बना सकते हैं.

यह भी पढ़ें: समांथा की कौन सी बीमारी बन रही करियर में रोड़ा, Shaakuntalam के रिलीज से पहले बिगड़ी तबीयत

फिल्म शांकुतलम दर्शकों को कितनी पसंद आई? (Shaakuntalam Imdb Rating)

फिल्म शाकुंतलम एक्शन से भरी फिल्म नहीं है जैसी साउथ की दूसरी फिल्में होती हैं. सामंथा प्रभु का नाम बड़ा है तो हो सकता है कि फिल्म देखने लोग जाएं लेकिन इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चे काफी कम हैं. अगर आप इंतजार में हैं कि Shaakuntalam Imdb Rating देखने के बाद ही फिल्म देखने जाएंगे तो यहां आपको इसकी सटीक रेटिंग बता देते हैं. Imdb एक ऐसी वेबसाइट है जहां दर्शक अपने रीव्यूज देते हैं और फिल्म को रेटिंग भी करते हैं. सबसे ज्यादा लोगों ने जो रेटिंग दी होती है वही इसकी फाइनल रेटिंग मानी जाती है. यह एक ट्रेस्टेबल साइट मानी जाती है क्योंकि यहां दर्शकों के आधार पर ही चीजें होती हैं. अगर बात फिल्म शाकुंतलम की Imdb Rating की करें तो इसे 10 में से 7.2 रेटिंग मिली है. अगर आप सामंथा प्रभु के फैन हैं तो एक बार फिल्म देखी जा सकती है. फिल्म शाकुंतलम 2 घंटे 29 मिनट की है.

कैसी है फिल्म शाकुंतलम? (Shaakuntlam Reviews)

सामंथा रूथ प्रभु की फिल्म शाकुंतलम एक फीमेल सेंट्रिक फिल्म है. जिसमें सामंथा लीड रोल में नजर आई हैं. देव मोहन ने फिल्म में दुष्यंत का किरदार निभाया है. इस फिल्म को गुनशेकर ने निर्देशित किया है. अगर फिल्म की कास्ट की बात करें तो इसमें प्रकाश राज, अल्लू अरहा, कबीर बेदी, सचिन खेडेकर, मोहन बाबू, गौतमी मधू और साउथ के तमाम सितारे भी अहम रोल में नजर आए हैं.

फिल्म की ज्यादातर शूटिंग हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी में हुई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये फिल्म भारतीय इतिहास के प्रसिद्ध संस्कृत साहित्य के ज्ञाता कालीदास की अंतिम रचना पर आधारित है. जिसमें दुष्यंत और शकुंतचला की प्रेम कथा को दिखाया गया है.

यह भी पढ़ेंः Tiger vs Pathaan के लिए क्या होगी शाहरुख खान और सलमान खान की फीस? सोचा है आपने

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved