Home > Rani Mukerji Family, Husband, Daughter: रानी मुखर्जी के परिवार में कौन-कौन है? जानें उनके बारे में सबकुछ
opoyicentral
आज की ताजा खबर

1 year ago .New Delhi, India

Rani Mukerji Family, Husband, Daughter: रानी मुखर्जी के परिवार में कौन-कौन है? जानें उनके बारे में सबकुछ

रानी मुखर्जी की फैमिली. (फोटो साभार: Instagram/@viralbhayani07)

  • रानी मुखर्जी की आने वाली फिल्म Mrs Chatterjee Vs Norway है.

  • रानी की पिछली फिल्म बंटी और बबली-2 बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी.

  • रानी मुखर्जी ने शादी के बाद फिल्मों में काम करना बहुत कम कर दिया है.


Written by:Sneha
Published: February 19, 2023 01:03:29 New Delhi, India

Rani Mukerji Family: बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी 90 के दशक की सफल अभिनेत्री हैं. रानी मुखर्जी का क्रेज एक दौर में बहुत ज्यादा हुआ करता था, हालांकि आज भी उन्हें लोग पसंद करते हैं. रानी मुखर्जी की आने वाली फिल्म का नाम Mrs Chatterjee Vs Norway है और ये 17 मार्च को रिलीज होगी. फिल्म के पोस्टर्स रिलीज हो चुके हैं जिन्हें लोग काफी पसंद कर रहे हैं. रानी मुखर्जी के बारे में फैंस सबकुछ जानना चाहते हैं तो चलिए आपको इनके परिवार, पति, बेटी के बारे में सबकुछ बताते हैं.

यह भी पढ़ें: Nandamuri Taraka Ratna के पत्नी अलेक्या रेड्डी, बेटी निष्का और परिवार के बारे में जानें सबकुछ

रानी मुखर्जी के परिवार में कौन-कौन है? (Rani Mukerji Family)

21 मार्च, 1978 को मुंबई में जन्मीं रानी मुखर्जी के पिता राम मुखर्जी थे जो फिल्म डायरेक्टर थे. इनकी मां कृष्णा मुखर्जी बंगाली गायिका हैं. इनके बड़े भाई राजा मुखर्जी फिल्म प्रोड्यूसर हैं. अयान मुखर्जी और काजोल रानी मुखर्जी के कजिन ब्रदर-सिस्टर हैं. रानी मुखर्जी का फैमिली बैकग्राउंड फिल्मी रहा है. साल 2014 में रानी ने यश चोपड़ा के बड़े बेटे आदित्य चोपड़ा के साथ शादी की थी. उनसे रानी को एक बेटी अदिरा चोपड़ा हैं. आदित्य के साथ रानी मुखर्जी हैपिली मैरिड लाइफ जी रही हैं. रानी मुखर्जी ने शादी के बाद फिल्मों में काम करना बहुत कम कर दिया लेकिन समय समय पर वो यश राज फिल्म्स बैनर तले बनने वाली फिल्मों में ही नजर आती हैं. ये कंपनी उनके पति आदित्य चोपड़ा की ही है.

साल 1997 में आई फिल्म राजा की आएगी बारात से रानी मुखर्जी ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. फिल्म में रानी के काम की खूब सराहना हुई थी. इसके बाद रानी मुखर्जी करण जौहर की फिल्म कुछ कुछ होता है (1998) में नजर आईं. फिल्म ब्लॉकबस्टर हुई और रानी मुखर्जी का नाम हर तरफ चर्चा का विषय बन गया. रानी मुखर्जी, काजोल और शाहरुख खान तीनों को इस फिल्म के लिए फिल्मफेयर का अवॉर्ड मिला था. रानी मुखर्जी ने बादल, हद कर दी आपने, गुलाम, मेहंदी, ब्लैक, हर दिल जो प्यार करेगा, नायक, मन, बिच्छु, लागा चुनरी में दाग, हिचकी, हम तुम, वीर-जारा, साथिया, चोरी चोरी चुपके चुपके, चलते चलते, मर्दानी, मर्दानी 2, बंटी और बबली, मुझसे दोस्ती करोगे जैसी सुपरहिट फिल्मों में लीड एक्ट्रेस के तौर पर काम किया है.

यह भी पढ़ें: List of Upcoming Movies 2023: इस साल कौन-कौन सी बड़ी फिल्में रिलीज होंगी? यहां देखें पूरी लिस्ट

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved