Home > राखी सावंत की मां का निधन, अस्पताल में चल रहा था ब्रेन ट्यूमर का इलाज
opoyicentral
Opoyi Central

1 year ago .New Delhi, India

राखी सावंत की मां का निधन, अस्पताल में चल रहा था ब्रेन ट्यूमर का इलाज

राखी सावंत की मां जया भेदा का निधन. (फोटो साभार: Twitter)

  • राखी सावंत की मां का निधन हो गया है.

  • राखी की मां ब्रेन ट्यूमर से जूझ रही थीं.

  • काफी महीनों से वे अस्पताल में एडमिट थीं.


Written by:Sneha
Published: January 28, 2023 09:49:24 New Delhi, India

Rakhi Sawant Mother Died: बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत का निधन हो गया है. काफी समय से वे ब्रेन ट्यूमर से जूझ रही थीं और अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था.राखी को अक्सर पैपराजी के सामने मां के लिए रोता देखा गया और एक दिन पहले ही उन्होंने लोगों से कहा था कि उनकी मां के लिए प्रेयर करें. राखी ने हाल ही में आदिल खान दुर्रानी के साथ शादी की लेकिन मां की तबीयत बिगड़ती नजर आई तो वे परेशान भी नजर आती थीं.

यह भी पढ़ें: कौन हैं Pathaan Choreographer वैभवी मर्चेंट?

राखी सावंत की मां का निधन (Rakhi Sawant Mother Died)

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, राखी सावंत की मां जया भेदा काफी समय से अस्पताल में भर्ती थीं. उन्हें कैंसर हो गया था, और राखी सावंत काफी समय से उनका इलाज करवा रही थीं. अक्सर उन्हें पैपराजी के सामने रोते देखा गया. उन्होंने सलमान खान और मुकेश अंबानी का शुक्रिया अदा करते हुए बताया था कि उन्होंने उनकी मदद की है. राखी सावंत अपनी मां को लेकर काफी परेशान रहती थीं वो चाहती थीं कि उनकी मां जल्दी से ठीक हो जाएं लेकिन किस्मत को और कुछ मंजूर था. राखी ने पिछले ही महीने शादी की है और इससे वे पूरी तरह से खुश भी नहीं हो पाई क्योंकि उनकी मां की हालत ठीक नहीं थी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rakhi Sawant (@rakhisawant2511)

रिपोर्ट्स के मुताबिक, राखी सावंत सामने आईं तो मीडिया से बोलीं अभी वो बोलने की हालत में नहीं हैं. इसके साथ ही उन्होंने मां के निधन की जानकारी भी दी. राखी सावंत हाल ही में बिग बॉस मराठी में गई थीं जहां उन्होंने अपनी मां की बीमारी का जिक्र किया था और उनके लिए परेशान भी दिखीं. आपकी जानकारी के लिए बता दें, राखी सावंत बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं जिन्होंने कई सुपरहिट गानों में आइटम नंबर किया है.

यह भी पढ़ें: ‘Tiger’ और ‘War’ का मिक्सअप है शाहरुख खान की ‘Pathaan’, जानें फिल्म में क्या अच्छा है और क्या बुरा

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved