Home > Preity Zinta बनीं जुड़वा बच्चों की मां, बेटे का नाम ‘जय’ और बेटी का नाम ‘जिया’ रखा
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .Mumbai, Maharashtra, India

Preity Zinta बनीं जुड़वा बच्चों की मां, बेटे का नाम ‘जय’ और बेटी का नाम ‘जिया’ रखा

  • प्रीति जिंटा जुड़वा बच्चों की मां बन गई हैं.
  • प्रीति जिंटा और उनके पति जीन गुडइनफ सरोगेसी के जरिए मां-बाप बने हैं.
  • प्रीति ने अपने बेटे का नाम जय और बेटी का नाम जिया रखा है.

Written by:Akashdeep
Published: November 18, 2021 06:14:57 Mumbai, Maharashtra, India

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा जुड़वा बच्चों की मां बन गई हैं. प्रीति ने इस बात के जानकारी अपने इंस्टाग्राम हैंडल से दी है. इसके साथ ही प्रीति ने दोनों बच्चों के नाम भी बताए हैं. प्रीति जिंटा और उनके पति जीन गुडइनफ सरोगेसी के जरिए मां-बाप बने हैं. 

प्रीति ने अपने बेटे का नाम जय (Jai Zinta Goodenough) और बेटी का नाम जिया (Gia Zinta Goodenough) रखा है.  

प्रीति जिंटा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पति जीन गुडइनफ के साथ फोटो साझा करते हुए एक पोस्ट लिखा है, जिसमें उन्होंने अपने घर आए नन्हे मेहमानों के बारे में जानकारी दी है. प्रीति ने लिखा, “मैं आज आप सभी के साथ हमारी अमेजिंग न्यूज शेयर करना चाहती हूं. मैं और जीन बहुत ज्यादा खुश हैं. हमारे दिलों में इतना ज्यादा ग्रैटिट्यूड और प्यार भर गया है, क्योंकि हमारे घर में दो जुड़वां बच्चों Jai Zinta Goodenough और Gia Zinta Goodenough ने जन्म लिया है.” 

प्रीति ने आगे लिखा, “हम अपने जीवन के इस नए चरण को लेकर बहुत उत्साहित हैं. इस अविश्वसनीय यात्रा का हिस्सा बनने के लिए डॉक्टरों, नर्सों और हमारे सरोगेट को दिल से धन्यवाद. ढेर सारा प्यार- जीन, प्रीति, जय और जिया.”

प्रीति जिंटा ने 29 फरवरी 2016 को जीन गुडइनफ से शादी की और फिर लॉस एंजिल्स चली गईं. अभिनेत्री अक्सर अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर अपनी और जीन गुडइनफ की प्यारी तस्वीरें साझा करती रहती हैं. 

पद्मश्री ना मिलने पर आया सोनू सूद का रिएक्शन, बोले- सच में ये सोचने वाली बात है

प्रीति जिंटा ने मणिरत्नम की 1998 की फिल्म ‘दिल से’ से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की, जो असम में विद्रोह की पृष्ठभूमि पर आधारित है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही और दो राष्ट्रीय पुरस्कार, सात फिल्मफेयर पुरस्कार और बर्लिन अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह में एक विशेष उल्लेख पुरस्कार सहित कई उपलब्धियां हासिल कीं. 

एक्ट्रेस ने ‘कल हो ना हो’, ‘वीर-ज़ारा’, ‘कभी अलविदा ना कहना’, ‘क्या कहना’, ‘संघर्ष’, ‘दिल चाहता है’, ‘फ़र्ज़’ जैसी फिल्मों में अभिनय किया है.

नुसरत भरूचा की फिल्म Chhorii का ट्रेलर रिलीज, Horror video देख आपके रौंगटे खड़े हो जाएंगे

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved