Home > KGF 2 के ब्लॉकबस्टर होते ही प्रशांत नील ने डबल कर दी फीस, जानिए अब कितनी है
opoyicentral
आज की ताजा खबर

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

KGF 2 के ब्लॉकबस्टर होते ही प्रशांत नील ने डबल कर दी फीस, जानिए अब कितनी है

रिपोर्ट्स के अनुसार केजीएफ चैप्टर 2 की बड़ी सफलता के बाद फिल्म के निर्देशक प्रशांत नील ने अपनी फीस बढ़ा दी है. जानिए अब कितनी फीस है.

Written by:Vishal
Published: May 06, 2022 10:43:50 New Delhi, Delhi, India

एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी फिल्म ‘बाहुबली’ के बाद साउथ इंडस्ट्री से निर्देशन की दुनिया में एक और बड़ा नाम उभरा है. वह नाम कोई और नहीं बल्कि केजीएफ फ्रेंचाइजी का निर्देशन करने वाले ‘प्रशांत नील’ (Prashanth Neel) का है. प्रशांत नील ने अपने करियर में अभी तक सिर्फ तीन फिल्मों का निर्देशन किया हैं और तीनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर सफल रही. यश (Yash) स्टारर ‘केजीएफ चैप्टर 2’ बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है. रोजाना कमाई के नए-नए रिकॉर्ड बन रहे हैं. ऐसे में फिल्म के डायरेक्टर से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. चलिए आपको बताते हैं.

यह भी पढ़ें: किसी मॉडल से कम नहीं है ऋषभ पंत की बहन साक्षी, देखें उनकी लेटेस्ट फोटो

केजीएफ चैप्टर 2 की जबरदस्त सफलता के बाद फिल्म के निर्देशक प्रशांत नील (Prashanth Neel) ने अपनी फीस डबल कर दी है. बता दें कि इस समय प्रशांत नील ‘बाहुबली’ स्टार प्रभास के साथ फिल्म ‘सालार’ की शूटिंग कर रहे हैं. इस फिल्म का निर्माण भी केजीएफ का निर्माण करने वाली कंपनी हंबल फिल्म्स द्वारा ही किया जा रहा है. प्रशांत नील ने केजीएफ के निर्देशन के लिए 25 करोड़ रुपये की फीस ली थी, लेकिन सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो प्रशांत नील ने अपनी आगामी फिल्मों के लिए फीस डबल कर दी है. यानी अब वह निर्देशन के लिए 50 करोड़ की फीस लेंगे.

यह भी पढ़ें: बेहद हैंडसम हैं शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव, फोटोज हो रही हैं वायरल

पिछले महीने 14 अप्रैल को रिलीज हुई फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ ने सिनेमाघरों में धमाल मचा दिया. इस फिल्म ने सभी का दिल जीत लिया. लोगों को ये फिल्म बहुत पसंद आ रही है. बता दें कि इस फिल्म ने वर्ल्ड वाइड हजार करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. इसके अलावा हिंदी भाषा में भी इस फिल्म की कमाई 400 करोड़ रुपये के पास पहुंच चुकी है. अब इस फिल्म की सफलता के बाद प्रशांत नील दो और बड़े बजट की फिल्मों का निर्देशन करने के लिए तैयार हैं.

यह भी पढ़ें: इस वीकेंड Netflix, Amazon Prime Video और Zee5 पर क्या देखें, हमारे 5 सुझाव

प्रभास (Prabhas) स्टारर ‘सालार’ के साथ-साथ प्रशांत नील जूनियर एनटीआर की फिल्म का निर्देशन भी करते हुए नजर आएंगे. ये फिल्म मैथिली मूवी मेकर्स द्वारा प्रोड्यूस की जा रही है. जूनियर एनटीआर की फिल्म के साथ ही प्रशांत नील को डीवीवी दानय्या ने एक और फिल्म के लिए साइन किया है. इन दोनों फिल्मों के लिए प्रशांत नील ने 50 करोड़ की मांग की थी. इस बढ़ोतरी के अलावा एक खबर ये भी सामने आ रही है कि प्रशांत नील ने केजीएफ 2 के लिए फीस लेने के बजाय इसके मुनाफे में हिस्सा लिया है. तो कुल मिलाकर ये कहा जा सकता है कि केजीएफ फ्रेंचाइजी से प्रशांत नील को अच्छा-खासा फायदा पहुंचा है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: ग्रीन ड्रेस में सारा तेंदुलकर ने लगाई इंस्टाग्राम पर आग! सचिन की लाडली की फोटो वायरल

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved