Home > प्रकाश झा एक्टिंग के मैदान में कूदे, ला रहे हैं बवाल मूवी, ट्रेलर देखें
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

प्रकाश झा एक्टिंग के मैदान में कूदे, ला रहे हैं बवाल मूवी, ट्रेलर देखें

एक आदमी है. समृद्ध परिवार से नहीं आता. किसी तरह घर चलाने की कोशिश कर रहा है. जैसा भी छोटा-मोटा काम मिल जाए. उसकी हर भागदौड़ की साथी है उसकी साइकिल.

Written by:Stuti
Published: September 15, 2022 03:48:15 New Delhi, Delhi, India

एक आदमी है. समृद्ध परिवार से नहीं आता. किसी तरह घर चलाने की कोशिश कर रहा है. जैसा भी छोटा-मोटा काम मिल जाए. उसकी हर भागदौड़ की साथी है उसकी साइकिल. चाहे जितनी भी खस्ता हो, लेकिन उसके काम कर देती है. एक दिन उसकी ये साइकिल उससे दूर हो जाती है. हतप्रभ सा वो अब क्या करे, यही समझने की कोशिश करता है.

यह भी पढ़ें: बिग बॉस में आने के बाद करियर से हाथ धो बैठे हैं ये सितारे, देखें लिस्ट

बहरहाल, हम ‘बाइसिकल थीव्स’ की बात नहीं कर रहे. शुरू में आपने जिस जीवन का वर्णन पढ़ा, वो मट्टो का जीवन है. एम गनी की फिल्म ‘मट्टो की साइकिल’ का नायक है मट्टो. ‘बाइसिकल थीव्स’ और ‘मट्टो की साइकिल’ में सिर्फ साइकिल शब्द ही एक समानता नहीं है. दोनों फिल्म के किरदारों के लिए साइकिल एक ज़रिया है. खुद की ज़िंदगी बेहतर करने का ज़रिया. अपने परिवार का ध्यान रखने का ज़रिया. हाल ही में ‘मट्टो की साइकिल’ का ट्रेलर रिलीज़ हुआ है.

यह भी पढ़ें: सुनील ग्रोवर ने कॉमेडी छोड़कर लगा ली सड़क पर दुकान, देखें मजेदार वीडियो

ट्रेलर के पहले शॉट में हर तरफ हरियाली दिखती है. हवा बह रही हैं. उन सब के बीच खड़ी है एक साइकिल. इस साइकिल पर एक बस्ता टंगा है. मट्टो खेतों के बीच खड़ी अपनी साइकिल की चेन चढ़ा रहा है. मट्टो का हर काम साइकिल से ही निकलता है. एक दिन एक ट्रैक्टर आकर उसी साइकिल को कुचलकर आगे बढ़ जाता है. ट्रैक्टर जो साइकिल से वज़नी है, बड़ा है.

यह भी पढ़ें: मालदीव में वेकेशंस मना रही हैं मौनी रॉय, डांस करते हुए शेयर की वीडियो

प्रतीकात्मक रूप से देखें तो समाज में ऊंचे तबके वाला खुद से नीचे तबके वाले को कुचलकर आगे बढ़ चला. इस क्लासिज़्म के निशान आपको ट्रेलर में और भी जगह दिखेंगे.

बता दें कि फिल्म ‘मट्टो की साइकिल’ को आप 16 सितंबर से सिनेमाघरों पर देख पाएंगे.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved