Home > Parvati Boli Shankar Se Lyrics in Hindi: ‘पार्वती बोली शंकर से’ गीत के हिंदी लिरिक्स
opoyicentral
आज की ताजा खबर

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

Parvati Boli Shankar Se Lyrics in Hindi: ‘पार्वती बोली शंकर से’ गीत के हिंदी लिरिक्स

सावन के महीने में भक्त भगवान शिव के गीत अधिक सुनते हैं. वैसे तो भगवान शिव के कई भजन फेमस है. लेकिन सावन के महीने में 'पार्वती बोली शंकर से' गीत को अधिक लोग सुनते हैं.

Written by:Kaushik
Published: July 24, 2022 08:38:34 New Delhi, Delhi, India

सावन का महीना भगवान शिव (Lord Shiva) को समर्पित होता है. इस महीने में भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए लोग तरह-तरह के यज्ञ-अनुष्ठान कराते हैं. माना जाता है कि इस माह में भगवान शिव और माता पार्वती की सच्चे मन से पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती है. सावन के महीने में भक्त अपने अराध्य देव को प्रसन्न करने के लिए सभी काम करने में जुट जाते हैं. इस महीने में भक्त पवित्र नदियों के जल से भगवान शिव का अभिषेक करते हैं. सावन के सोमवार में भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा (Puja) करनी चाहिए. 

यह भी पढ़ें: Geruaa Odhaniya Lyrics in Hindi: पवन सिंह के गाने गेरुआ ओढ़निया के हिंदी लिरिक्स

सावन के महीने में भक्त भगवान शिव के गीत अधिक सुनते हैं. वैसे तो भगवान शिव के कई भजन फेमस है. लेकिन सावन के महीने में ‘पार्वती बोली शंकर से सुनिये, भोलेनाथ जी’ गीत को अधिक लोग सुनते हैं. यहां हम आपको ‘पार्वती बोली शंकर से सुनिये भोलेनाथ जी’ (Parvati Boli Shankar Se, Suniye Bholenath Ji) गीत का हिंदी लिरिक्स (Lyrics) बताएंगे.

यह भी पढ़ें: Ganga Nahawan Aayi Hu Haridwar Lyrics in Hindi: ‘गंगा नहावन आई हूं’ गीत के हिंदी लिरिक्स

यह भी पढ़ें: Sawan Ki Barsi Thandi Fuhar Lyrics in Hindi: ‘सावन की बरसी ठंडी फुहार’ गीत का हिंदी लिरिक्स

Parvati Boli Shankar Se, Suniye Bholenath Ji lyrics in Hindi

पार्वती बोली शंकर से

सुनिये भोलेनाथ जी

रहना है हर एक जन्म में

मुझे तुम्हारे साथ जी

वचन दिजिये ना छोड़ेंगे

कभी हमारा हाथ जी

ओ भोलेनाथ जी

ओ शम्भू नाथ जी

ओ भोलेनाथ जी

ओ शंकरनाथ जी

जैसे मस्तक पर चंदा है

गंगा बसी जटाओं में

वैसा रखना है अभिनाशी

मुझे प्रेम की छाँव में

कोई नहीं तुमसा तीनों लोको में

दसों दिशाओ में

महलों से ज्यादा सुख है

कैलाश की खुली हवा में

तुम हो जहाँ वहाँ होती है

तुम हो जहाँ वहाँ होती है

अमृत की बरसात जी

रहना है हर एक जन्म में

मुझे तुम्हारे साथ जी

वचन दिजिये ना छोडोगे

कभी हमारा हाथ जी

ओ भोलेनाथ जी

ओ शम्भू नाथ जी

ओ भोलेनाथ जी

ओ शंकरनाथ जी

देव हो तुम देवों के भोले

अमर हो अंतरयामी हो

भाग्यवान है हम त्रिपुरारी

आप हमारे स्वामी हो

पुष्प विमानो से प्यारी हमको

नंदी की सवारी जी

युगो युगो से पार्वती

भोले तुमपे बलिहारी जी

जब लाओ तुम ही लाना

जब लाओ तुम ही लाना

द्वारे मेरे बारात जी

ओ भोलेनाथ जी

ओ शम्भू नाथ जी

ओ भोलेनाथ जी

ओ शम्भू नाथ जी

प्राण मेरे बस्तें हैं तुममें

तुम बिन मेरी नहीं गति

अग्निकुण्ड में होके भस्म

तुम हुई थी मेरे लिए सती

शिव बिन जैसे शक्ति अधूरी

शक्ति बिन शिव आधे है

जनमों तक ना टूटेंगे

ये जनम जनम के नाते हैं

तुम ही मेरी संध्या हो गोरी

तुम ही मेरी प्रभात जी

वचन है मेरा ना छोडूंगा

कभी तुम्हारा हाथ जी

सदा रहे है सदा रहेंगे

गोरी शंकर साथ जी

है गोरा पार्वती

है गोरा पार्वती

जी भोलेनाथ जी

ओ शंकरनाथ जी

ओ भोलेनाथ जी

ओ भंभू नाथ जी

ओ भोलेनाथ जी

ओ शंकरनाथ जी

ओ मेरा भोला है मेरे साथ साथ

मैं झूम झूम के नाचूं

मेरा भोला है मेरे साथ साथ

मैं झूम झूम के नाचूं

मैं झूम झूम के नाचूं

अरे घूम घुम के नाचूं

मेरा भोला, हो मेरा भोला

मेरा भोला है मेरे साथ साथ

मैं झूम झूम के नाचूं

मेरा भोला है मेरे साथ साथ

मैं घुम घुम के नाचूं

ओ भोलेनाथ जी

ओ शम्भू नाथ जी.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved