Home > Pankaj Tripathi के पिता का निधन, बेटे को एक्टर की जगह कुछ और बनना देखना चाहते थे
opoyicentral

9 months ago .New Delhi, India

Pankaj Tripathi के पिता का निधन, बेटे को एक्टर की जगह कुछ और बनना देखना चाहते थे

पंकज त्रिपाठी के पिता का 99 साल में निधन (फोटोः Twitter)

पंकज त्रिपाठी के पिता का 99 साल की उम्र में निधन पंकज त्रिपाठी को एक्टर बनना नहीं देखना चाहते थे पिता पंकज त्रिपाठी के पास मुंबई एक बार आए थे पिता

Written by:Sandip
Published: August 21, 2023 05:17:20 New Delhi, India

Pankaj Tripathi: OMG 2 फिल्म के एक्टर पंकज त्रिपाठी के पिता का निधन हो गया है. पंकज त्रिपाठी के पिता पंडित बनारस तिवारी 99 साल की आयु में अंतिम सांस ली. इस घटना से Pankaj Tripathi को काफी सदमा पहुंचा है. बताया जाता है कि पंकज त्रिपाठी अपने पिता के काफी करीब थे. वह उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे. पंकज के पिता बनारस त्रिपाठी का निधन बिहार के पैतृक गांव बलसंड मे हुआ है.

पंकज त्रिपाठी को जैसे ही अपने पिता के निधन की खबर मिली वह तुरंत गोपालगंज के लिए रवाना हो गए. पिता के मौत को लेकर आधिकारिक पुष्टि की गई है और स्टेटमेंट जारी किया गया है. जिसमें कहा गया है कि, भारी मन से यह कंफर्म करना पड़ रहा है कि पंकज त्रिपाठी के पिता पंडित बनारस तिवारी अब नहीं रहे. उन्होंने 99 वर्ष का स्वस्थ जीवन जीया. उनका अंतिम संस्कार आज उनके करीबी परिवार के बीच किया जाएगा. पंकज त्रिपाठी इस समय गोपालगंज स्थित अपने गांव जा रहे हैं.

य़ह भी पढ़ेंः Box Office पर इस वीकेंड Gadar 2 से लेकर Ghoomer तक किसकी रही सबसे ज्यादा कमाई

Pankaj Tripathi को डॉक्टर बनना देखना चाहते थे पिता

पंकज त्रिपाठी हमेशा अपने पिता का जिक्र अपने कई इंटरव्यू में किया है. उन्होंने बताया था कि वह अपने पिता के साथ कितना अच्छा संबंध था. उन्होंने बताया था कि उनके पिता को नहीं पता है कि वह फिल्म इंडस्ट्री में क्या काम करते हैं. जब पंकज अपने पिता को लेकर मुंबई आए थे तो उन्हें यहां की भागदौड़ भरी जिंदगी रास नहीं आई थी. और वह वापस गांव चले गए. उसके बाद कभी मुंबई नहीं आए.

यह भी पढ़ेंः OMG 2 के लिए अक्षय कुमार ने नहीं ली फीस, बॉलीवुड के इन एक्टर्स ने भी बिना पैसे लिये की फिल्में, देखें लिस्ट

हाल ही में ओएमजी की एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि, उनके पिता नहीं चाहते थे कि, वे एक्टिंग में करियर बनाए. उनके पिता का सपना था कि वह एक डॉक्टर बने और लोगों की सेवा करें.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved