Home > ‘Main Atal Hoon’ का पहला गाना ‘देश पहले’ हुआ रिलीज, अटल जयंती पर किया गया याद
opoyicentral
आज की ताजा खबर

5 months ago .New Delhi, India

‘Main Atal Hoon’ का पहला गाना ‘देश पहले’ हुआ रिलीज, अटल जयंती पर किया गया याद

फिल्म मैं अटल हूं का ट्रेलर रिलीज. (फोटो साभार: Instagram/@pankajtripathi)

'Main Atal Hoon'अटल बिहारी बाजपेयी की बयोपिक है. फिल्म वर्ल्डवाइड में 19 जनवरी 2024 को रिलीज होगी. इसमें पंकज त्रिपाठी ने अटल जी का किरदार निभाया है.

Written by:Sneha
Published: December 25, 2023 04:30:00 New Delhi, India

साल 2024 में कई सारी बॉलीवुड फिल्में आने वाली हैं जिनमें से एक Main Atal Hoon भी है. ये फिल्म देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) के जीवन पर आधारित है. इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) ने अटल जी का रोल प्ले किया है और ट्रेलर में उनका काम लोगों को खूब पसंद आ रहा है. साथ ही लोग फिल्म मैं अटल हूं देखने के लिए एक्साइटेड भी हैं. फिल्म मैं अटल हूं का ट्रेलर कुछ दिन पहले रिलीज किया गया और 25 दिसंबर के दिन फिल्म का पहला गाना ‘देश पहले’ रिलीज किया गया है. 25 दिसंबर को अटल बिहारी वाजयेपी की जयंती मनाई जाती है, इसी मौके पर इस फिल्म के गाने को सामने लाया गया है.

यह भी पढ़ें: वायरल हो रही अरबाज खान की शादी की तस्वीरें, इन सेलिब्रिटीज ने दी बधाई

‘Main Atal Hoon’ का पहला गाना ‘देश पहले’ हुआ रिलीज

पंकज त्रिपाठी ने फिल्म मैं अटल हूं के पहले गाने का टीजर शेयर किया है. इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘दुनिया के सारे सुख पीछ, मेरा देश पहले. गाना आ गया है. मैं अटल हूं 19 जनवरी 2024 को सिनमाघरों में रिलीज होगी.’

इसके पहले पकंज त्रिपाठी ने फिल्म मैं अटल हूं का ट्रेलर रिलीज किया था. इसके ट्रेलर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘एक लीडर जिसे आप जानते हैं, एक आदमी जिसे आप नहीं जानते. श्री अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन की कुछ अनसुनी चीजों को आपके सामने प्रस्तुत कर रहा हूं. मैं अटल हूं का ट्रेलर आ गया है और फिल्म 19 जनवरी 2024 को रिलीज होगी.’

19 जनवरी 2024 को रिलीज होने वाली फिल्म मैं अटल हूं का निर्देशन रवि जाधव ने किया है. वहीं फिल्म को विनोद भानुशाली और कमलेश भानुशाली ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म में पंकज त्रिपाठी अहम रोल में नजर आएंगे. आपकी जानकारी के लिए बता दें, 25 दिसंबर 1924 को ग्वालियर में जन्में अटल बिहारी वाजयेपी ने यूपी के कानपुर से पढ़ाई ग्रेजुएशन किया था. 1980 में उन्होंने लालकृष्ण आडवाणी के साथ मिलकर भारतीय जनता पार्टी की स्थापना की और भाजपा भारत की सबसे बड़ी पॉलिटिकल पार्टी बन चुकी है.

यह भी पढ़ें: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की बेटी ने जीता फैंस का दिल, क्यूटनेस देख सभी हुए खुश

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved