Home > Oppenheimer Box Office Collection: ओपेनहाइमर फिल्म ने दो हफ्तों में कमा डाले 100 करोड़
opoyicentral

10 months ago .New Delhi, India

Oppenheimer Box Office Collection: ओपेनहाइमर फिल्म ने दो हफ्तों में कमा डाले 100 करोड़

हॉलीवुड फिल्म ओपेनहाइमर की कमाई कितनी हुई (फोटोः Twitter)

ओपेनहाइमर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 14 दिन में कमाए 100 करोड़ ओपेनहाइमर की कमाई चौदह दिनों के बाद भी करोड़ों में कर रही कमाई ओपेनहाइमर फिल्म साल 2023 में सबसे ज्यादा कमाने वाली हॉलीवुड फिल्म

Written by:Sandip
Published: August 03, 2023 11:54:36 New Delhi, India

Oppenheimer Box Office Collection: हॉलीवुड फिल्म ओपेनहाइमर ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की है. फिल्म ने अब दो हफ्ते में 100 करोड़ की कमाई कर ली है. साल 2023 में ओपेनहाइमर पहली हॉलीवुड फिल्म है जिसने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ की कमाई पूरी की है. बता दें, क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म Oppenheimer एक बायोग्राफी फिल्म है. साथ ही फिल्म में परमाणु बम से जुड़े इतिहास के बारे में बेहतरीन जानकारी है दी गई है. भारतीय दर्शक इस फिल्म को काफी पसंद कर रहे हैं. Oppenheimer Box Office Collection दो हफ्ते बाद भी करोड़ों में हो रही है.

ओपेनहाइमर फिल्म की ओपनिंग 14 करोड़ के साथ हुई थी. जो इस साल किसी भी हॉलीवुड फिल्म की सबसे बड़ी ओपनिंग साबित हुई. वहीं, फिल्म ने बॉलीवुड फिल्मों को भी टक्कर दे डाला. क्योंकि पठान और आदिपुरुष को छोड़कर किसी भी बॉलीवुड फिल्म की कमाई 14 करोड़ नहीं हुई है. ओपेनहाइमर फिल्म परमाणु बम की खोज की और एक विनाश की शुरुआत की कहानी है.

यह भी पढ़ेंः RARKPK Box Office Collection Day 7: रॉकी और रानी की प्रेम कहानी फिल्म की धुआंधार कलेक्शन के बाद क्यों है मुश्किल में!

Oppenheimer Box Office Collection

ओपेनहाइमर फिल्म का बजट 10 करोड़ अमेरिकी डॉलर है यानी करीब 820.5 करोड़. फिल्म ने 14 दिन यानी दो हफ्ते में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ की कमाई कर डाली है. ओपेनहाइमर ने पहले हफ्ते में बॉक्स ऑफिस पर 73.2 करोड़ की कमाई की थी. वहीं, दूसरे हफ्ते में करीब 29 करोड़ की कमाई की है. हालांकि, अब फिल्म का कलेक्शन काफी नीचे आ गया है. लेकिन फिर भी 14वें दिन फिल्म ने करीब 2.4 करोड़ की कमाई की है.

यह भी पढ़ेंः Box Office पर एक बार फिर महज 10 करोड़ की फिल्म बनी ब्लॉकबस्टर, कमा डाले 60 करोड़

बता दें, Oppenheimer फिल्म को अलग तरीके से तैयार किया गया है. ये ऐसे शख्स की कहानी है जो इंसान की सबसे बड़ी खोज, बहादुरी और विनाश का सबसे बड़ा कारण बन जाता है. फिल्म उस वक्त को बयां करती हैं कि कैसे एक इंसान की इच्छा मानव जीवन के विनाश का सबसे बड़ा कारण बनी.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved