Home > Netflix पर 5 फेमस कोरियन ड्रामा, जिन्हें आपको एक बार जरूर देखना चाहिए
opoyicentral

10 months ago .New Delhi

Netflix पर 5 फेमस कोरियन ड्रामा, जिन्हें आपको एक बार जरूर देखना चाहिए

आजकल युवाओं में कोरियन ड्रामा का क्रेज काफी बढ़ गया है. (फोटो साभार: Twitter)

आजकल युवाओं में कोरियन ड्रामा का क्रेज काफी बढ़ गया है. युवाओं के बीच कोरियाई ड्रामा बहुत पसंद किया जाता है. आज हम आपके लिए 5 सुपरहिट कोरियाई ड्रामा की लिस्ट लेकर आएं हैं.

Written by:Gautam Kumar
Published: July 20, 2023 01:21:48 New Delhi

Netflix: आजकल युवाओं में कोरियन ड्रामा का क्रेज काफी बढ़ गया है. यही कारण है कि इन दिनों भारत में ज्यादातर लोग कोरियाई ड्रामा देखना पसंद कर रहे हैं. युवाओं के बीच कोरियाई ड्रामा बहुत पसंद किया जाता है. ऐसे में आज हम आपके लिए 5 सुपरहिट कोरियाई ड्रामा की लिस्ट लेकर आएं हैं जिसे आप इस वीकेंड देख सकते हैं. तो आइए जानते हैं इन 5 सुपरहिट कोरियाई ड्रामा के बारे में.

यह भी पढ़ें: Highest Tax Payer Actress: बॉलीवुड की वो एक्ट्रेस जो करती हैं सबसे ज्यादा Income Tax Pay

इट्स ओके इट्स नॉट टू बी ओके (It’s Okay To Not Be Okay): ‘इट्स ओके इट्स नॉट टू बी ओके’ आपको नेटफ्लिक्स पर हिंदी में मिल जाएगा. यह एक रोमांटिक ड्रामा शो है. (Seo Yea-ji) और किम सू-ह्यून (Kim Soo-Hyun) ने मुख्य भूमिकाएं निभाईं. जिसमें पूरे 16 एपिसोड देखने को मिलते हैं.

स्क्विड गेम (Squid Game): ‘स्क्विड गेम’ को आप हिंदी में भी देख सकते हैं. स्क्विड गेम एक साउथ कोरियाई नाटक है जिसमें बताया गया है कि कैसे लोग पैसे के लिए गेम खेलते हैं और फिर यह गेम लोगों की मौत का कारण बनता है. लोग बहुत डर जाते हैं. इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर हिंदी में देख सकते हैं.

हेलबाउंड (Hellbound): आप हेलबाउंड को हिंदी में भी देख सकते हैं. इस सीरीज में दिखाया गया है कि कैसे आत्मा बुरे कर्म करने वाले लोगों को मौत का समय बताती है. हालांकि , नियत समय पर, कुछ राक्षस आते हैं और उस व्यक्ति को पीट-पीट कर मार डालते हैं.

यह भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा की ये हैं 5 जबरदस्त बॉलीवुड फिल्में, अगर नहीं देखी तो खुद को उनका फैन कहना छोड़ दो

क्रैश लैंडिंग ऑन यू (Crash Landing On You): ‘क्रैश लैंडिंग ऑन यू’ को आप हिंदी में भी देख सकते हैं. इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर हिंदी में देख सकते हैं. यह एक रोमांटिक-कॉमेडी ड्रामा शो भी है, जिसमें दिखाया गया है कि कैसे एक मशहूर साउथ कोरियाई बिजनेसवुमन पैराग्लाइडिंग करके उत्तर कोरिया पहुंचती है. इस फिल्म को आप इस वीकेंड अपने परिवार के साथ देख सकते हैं.

द किंग: इटरनल मोनार्क (The King: Eternal Monarch): ‘द किंग: इटरनल मोनार्क’ को आप हिंदी में भी देख सकते हैं. इसे हिंदी में नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया है. ऐसे में अगर आपके पास नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन है तो आप ‘द किंग: इटरनल मोनार्क’ देख सकते हैं. आपको बता दें कि अब तक इसके 2 सीजन रिलीज किए जा चुके हैं.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved