Home > Afwaah Box Office Collection Day 7: नवाजुद्दीन सिद्दिकी की फिल्म अफवाह BO पर हुई ढेर, जानें टोटल कलेक्शन
opoyicentral

1 year ago .New Delhi, India

Afwaah Box Office Collection Day 7: नवाजुद्दीन सिद्दिकी की फिल्म अफवाह BO पर हुई ढेर, जानें टोटल कलेक्शन

फिल्म अफवाह 5 मई को रिलीज हुई है. (फोटो साभार: Twitter)

5 मई को फिल्म अफवाह सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. इसमें नवाजुद्दीन सिद्दिकी और भूमि पेडनेकर लीड रोल में हैं. अफवाह कितनी जिंदगी पर असर डालती है ये दिखाया गया है.

Written by:Sneha
Published: May 11, 2023 07:30:00 New Delhi, India

Afwaah Box Office Collection Day 7: बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दिकी की फिल्में उनके अभिनय पर चलती हैं लेकिन पिछले कुछ समय से उनकी फिल्में फ्लॉप होती नजर आ रही है. अब उनकी फिल्म अफवाह आई जिसे दर्शक पसंद नहीं कर रहे हैं. बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म अफवाह का हाल काफी बुरा चल रहा है. फिल्म की कहानी सोशल मीडिया पर फैलने वाली खबरों पर आधारित हैं और उन अफवाहों से लोगों के जीवन पर कैसा असर पड़ता है ये फिल्म में दिखाया गया है. चलिए आपको फिल्म अफवाह के 7वें दिन का कलेक्शन बताते हैं.

यह भी पढ़ें: Ponniyin Selvan 2 Box Office Collection Day 14: फिल्म ‘PS2’ की कमाई में फिर आई गिरावट, जानें टोटल कलेक्शन

फिल्म अफवाह ने अब तक कितना कमाया? (Afwaah Box Office Collection Day 7)

रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म अफवाह ने पहले दिन 1 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. इसके बाद दूसरे दिन 80 लाख, तीसरे दिन 25 लाख, चौथे दिन 15 लाख, पांचवे दिन 30 लाख, छठवें दिन 20 लाख और सातवें दिन 15 लाख रुपये का कलेक्शन किया है. इस हिसाब से फिल्म अफवाह ने 7 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 3.40 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म का बजट 40 करोड़ के आस-पास बताया गया है और ये कलेक्शन से काफी दूर है. फिल्म अफवाह एक लो बजट की फिल्म है लेकिन इसका कलेक्शन कितना होता है इसका फैसला वीकेंड के बाद ही होगा. अनुभव सिन्हा फिल्म के निर्देशक और निर्माता दोनों हैं. फिल्म में नवाजुद्दीन एक लेखक बने हैं तो भूमि पेडनेकर एक पॉलिटीशियन की मंगेतर बनी हैं.

आपकी जानकारी के लिए बता दें, फिल्म निर्माता अनुभव सिन्हा की पिछली फिल्म भीड़ फरवरी 2023 में रिलीज हुई थी और वो फिल्म बुरी तरह बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई. फिल्म में राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर मुख्य रोल में थे इनके अलावा आशुतोष राणा भी अहम भूमिका में थे. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर मुश्किल से 5 से 10 करोड़ कमाई और उसे जल्द ही थिएटर्स से निकाल भी दिया गया था. फिल्म भीड़ कोरोना के समय लगे लॉकडाउन के दौर की कहानी पर आधारित है. फिल्म लोगों को पसंद नहीं आई और बहुत जल्द ही ये फिल्म सिनेमा से उतर गई थी.

यह भी पढ़ें: Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Box Office Collection Day 21: भाईजान की फिल्म KKBKKJ में हुई भारी गिरावट, जानें अब तक का कलेक्शन

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved