Home > National Cinema Day पर मात्र 75 रुपये में मूवी टिकट! जानें क्या है वजह
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

National Cinema Day पर मात्र 75 रुपये में मूवी टिकट! जानें क्या है वजह

3 सितंबर को राष्ट्रीय सिनेमा दिवस अमेरिका मनाने जा रहा है. जहां के सिनेमाघरों में काफी कम कीमत में मूवी टिकट्स मिलेंगी. वहीं भारत में इस दिन आप मात्र 75 रुपये में मूवी टिकट खरीदकर फिल्में देख सकते हैं.

Written by:Sneha
Published: September 03, 2022 10:04:51 New Delhi, Delhi, India

National Cinema Day: अमेरिका में सिनमाघरों ने जबरदस्त घोषणा की है जिससे फिल्मों को देखने वाले खुश हो जाएंगे. अमेरिका अपना ‘नेशनल सिनेमा डे’ (National Cinema Day) 3 सितंबर को मना रहा है. इस मौके पर सभी सिनेमाघरों में 3 डॉलर यानी 239 रुपये में मूवी टिकट मिलेंगी. इसके बाद मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (MAI) और भारत के सिनेमाघरों में 16 सितंबर को राष्ट्रीय सिनेमा दिवस मनाया जाएगा और 75 रुपये में टिकट देने का फैसला लिया गया है.

यह भी पढ़ें: Brahmastra की एडवांस बुकिंग शुरू, यहां जानें कहां और कैसे बुक कर सकते हैं टिकट

मात्र 75 रुपये में देंखें थिएटर्स में फिल्म

ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अभी तो पूरे एनसीआर में टिकट की औसत कीमत 200 से 300 रुपये है. पीवीआर, आईनॉक्स, सिनेपोलिस, कार्निवल, मिराज और सिटीप्राइड, एशियन, मुक्ता ए2, मूवीटाइम, वेव, एम2के और डिलाइट समेत पूरे देश के लगभग 4000 सिनेमाघरों में 75 रुपये में फिल्मों की टिकट बेचेंगे. इसके तहत हर इंसान फिल्म देखने जा सकता है जिन्होंने महंगी टिकट के कारण काफी समय से सिनेमाघरों में फिल्में नहीं देखीं.

यह भी पढ़ें: Brahmastra के लिए रणबीर-आलिया ने ली मोटी फीस, जानें क्या है फिल्म का बजट

MAI के मुताबिक, राष्ट्रीय सिनेमा दिवस पर सभी उम्र के दर्शक फिल्म देख सकते हैं. यह दिन सिनेमाघरों के लिए जश्न का दिन होगा जहां हर कोई सिनमाघरों की तरफ रुख कर सकते हैं. सिनेमा को इतना सफल बनाने के लिए दर्शकों का शुक्रिया भी अदा किया गया और ये दर्शकों के लिए एक निमंत्रण है.

यह भी पढ़ें: क्या है Mega Blockbuster? इसमें दीपिका-रश्मिका के साथ रोहित-सौरव भी नजर आएंगे

भारतीय फिल्में भी दुनियाभर में अच्छा बिजनेस करती हैं. अगर साल 2022 की बात करें तो इस तिमाही ‘केजीएफ: चैप्टर 2’, ‘आरआरआर’, ‘विक्रम’, ‘भूल भुलैया 2’ और ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ जैसी फिल्मों ने धूम मचाई है. 

यह भी पढ़ें: रणबीर कपूर की इन 5 फिल्मों का Opening Collection रहा बेमिसाल, देखें लिस्ट

एमएआई के प्रेसीडेंट कमल ज्ञानचंदानी ने बताया कि यह 75 रुपये की टिकट सभी मैनस्ट्रीम फॉर्मेट में लागू होगी. जो उस हफ्ते सिनेमाघरों में दिखाया जाएगा. मगर इस ऑफर में लग्जरी फॉर्मेट शामिल नहीं होंगे और उसपर भी डिस्काउंट उपलब्ध होंगे.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved