Home > मेगास्टार Chiranjeevi का बेटा सुपरस्टार तो बहू हैं अरबपति की पोती, जानें
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

मेगास्टार Chiranjeevi का बेटा सुपरस्टार तो बहू हैं अरबपति की पोती, जानें

  • चिरंजीवी का असली नाम कोनीडेली शिव शंकर वरा प्रसाद है.
  • चिरंजीवी की बहू उपासना एक अरबपति बिजनेसमैन की पोती है.
  • चिरंजीवी की फैमिली में राम चरण, अल्लू अर्जुन सहित कई साउथ स्टार हैं 

Written by:Muskan
Published: August 25, 2022 03:09:26 New Delhi, Delhi, India

साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी (Chiranjeevi) बीते 22 अगस्त को 67 साल के हो गए है. साल 1955 में आंध्र प्रदेश में जन्में चिरंजीवी आज भारतीय सिनेमा में एक बड़ा नाम हैं लेकिन कम ही लोग जानते होंगे कि उनका असली नाम (Chiranjeevi real name) चिरंजीवी नहीं बल्कि कोनीडेली शिव शंकर वरा प्रसाद है. चिरंजीवी ने साउथ फिल्मों के साथ बॉलीवुड (Bollywood) में भी अपनी बेहतरीन एक्टिंग और शानदार फिल्मों की बदौलत खूब नाम कमाया है.

यह भी पढ़े: Indian 2 से कमल हासन का लुक वायरल, पहचानना होगा मुश्किल! आप भी देखें

उनके बारे में तो शायद आप बहुत कुछ जानते ही होंगे लेकिन उनकी फैमिली में कौन-कौन है इसके बारे में कम ही लोगों को पता है. चिरंजीवी के परिवार (Chiranjeevi family) से ही साउथ के कई बेहतरीन और जाने माने एक्टर्स आते हैं. इसके अलावा चिरंजीवी की बहू (Chiranjeevi daughter in law) एक अरबपति बिजनेसमैन की पोती है. आइए जानते हैं चिरंजीवी की फैमिली में और कौन-कौन है.

यह भी पढ़े: रिलेशनशिप में हैं विजय देवरकोंडा, किस एक्ट्रेस को कर रहे हैं डेट?

चिरंजीवी ने साल 1980 में सुरेखा से शादी की थी. इस शादी से उनके 3 बच्चे है. बेटा राम चरण (Ram Charan) और दो बेटियां श्रीजा और सुष्मिता है. उनके बेटे राम चरण भी साउथ फिल्मों के सुपरस्टार हैं. राम चरण को साउथ फिल्मों के साथ साथ बॉलीवुड में भी खूब अच्छे से पहचाना जाता है. फिल्म चिरुथा से एक्टिंग डेब्यू करने वाले राम चरण ने बॉलीवुड फिल्म जंजीर में भी काम किया है. इसी साल आई उनकी फिल्म RRR ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया था.

आपको बता दें कि राम चरण एक्टिंग के साथ करोड़ों का बिजनेस भी करते है. उनकी खुद की एयरलाइन्स है. साल 2012 में राम चरण, अपोलो हॉस्पिटल्स के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन प्रताप सी रेड्डी की पोती उपासना कमिनेनी (Ram Charan Wife) से शादी के बंधन में बंधे थे.

यह भी पढ़े: शाहिद और कियारा ने किया ‘कबीर सिंह’ का सीन रीक्रिएट, देखें कॉमेडी वीडियो

चिरंजीवी की दोनों बेटियों श्रीजा और सुष्मिता की भी शादी हो चुकी है. श्रीजा ने 2007 में लव मैरिज की थी लेकिन बाद में कुछ निजी कारणों से वह पति से अलग हो गई. इसके बाद साल 2016 में श्रीजा ने एक ज्वैलरी बिजनेसमैन से शादी कर ली. चिरंजीवी की दूसरी बेटी सुष्मिता ने 2006 में विष्णु प्रसाद से शादी की थी.

चिरंजीवी के दो भाई हैं जिनके नाम नागेंद्र बाबू और पवन कल्याण (Chiranjeevi brothers) हैं वहीं उनकी एक बहन भी है, जिनका नाम विजया दुर्गा है. चिरंजीवी के दोनों भाई साउथ फिल्म इंडस्ट्री में बड़े नाम हैं. दोनों ने ही कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. नागेंद्र बाबू के दो बच्चे हैं बेटा वरुण तेज और बेटी निहारिका कोनीडेला. वरुण भी साउथ फिल्मों में एक्टिव है.

यह भी पढ़े: Liger Release Date And Booking Details: लाइगर कब आएगी और कैसे करें एडवांस में बुकिंग, यहां जानें

वहीं साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन चिरंजीवी से बेहद करीबी रिश्ता रखते हैं. चिरंजीवी की पत्नी सुरेखा अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की सगी बुआ है. यानी अल्लू अर्जुन चिरंजीवी के भतीजे है. चिरंजीवी के सितारों से भरे परिवार में साउथ फिल्मों के सुपरस्टार साई धरम तेज भी आते हैं. वे चिरंजीवी के भांजे है यानी उनकी बहन विजया दुर्गा के बेटे है.

यह भी पढ़े: साउथ की ये एक्ट्रेसेस करती हैं अपना बिजनेस, कोई जिम तो कोई चलाती हैं रेस्तरां

आपको बता दें कि चिरंजीवी ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म पनुधिल्लु से की थी. उन्होंने कोंडवेट्टी दोंगा, मांची डोंगा, पसिवादी प्रणाम, यामूडीकी मोगुड़ू सहित कई फिल्मों में काम किया हैं. 67 की उम्र में भी चिरंजीवी फिल्मों में एक्टिव हैं और अपनी शानदार ऐक्टिंग से दर्शकों के दिलों पर अब भी राज कर रहे हैं.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved