Home > MC Stan real name: बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट एमसी स्टैन का असली नाम क्या है?
opoyicentral
आज की ताजा खबर

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

MC Stan real name: बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट एमसी स्टैन का असली नाम क्या है?

  • एससी स्टेन ने भी बिग बॉस के घर एंट्री ली है.
  • ‘वह सिर्फ एक रैपर नहीं बल्कि कव्वाली सिंगर भी हैं. 
  • एमसी स्टैन अपनी मां से बहुत प्यार करते हैं.

Written by:Kaushik
Published: October 02, 2022 07:11:12 New Delhi, Delhi, India

MC Stan real name: सलमान खान (Salman Khan) के द्वारा होस्ट किए जाने वाला रियलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) का आगाज 1 अक्टूबर से हो गया है. शो में बॉलीवुड, टीवी और म्यूजिक इंडस्ट्री से कई स्टार्स आये हैं, जिनमें टीना दत्ता, मुनव्वर फारूकी, प्रियंका चाहर चौधरी, ‘छोटी सरदारनी’ फेम निमृत कौर अहलूवालिया, अंकित गुप्ता, तजाकिस्तानी सिंगर अब्दू रोजिक (Abdu Rozik) समेत कई स्टार्स आये है.इनके अलावा इस बार रैपर एमसी स्टैन ने भी बिग बॉस के घर एंट्री ली है.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16 के कंटेस्टेंट्स की कंपलीट कंफर्म लिस्ट, यहां देखें

एमसी स्टैन का असली नाम (MC Stan Real Name) अल्ताफ शेख (Altaf Sheikh) है. स्टेज पर वह एमसी स्टैन के नाम से जाने जाते हैं. एमसी स्टैन का जन्म 30 अगस्त 1999 को पुणे, महाराष्ट्र में हुआ. वह एक फेमस रैपर हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वह सिर्फ एक रैपर नहीं बल्कि कव्वाली सिंगर भी हैं. एमसी स्टैन ने अपने करियर की शुरुआत 12 की उम्र में बतौर कव्वाली सिंगर के तौर पर की थी. इसके बाद धीरे-धीरे उनका रुझान रैप की तरफ होने लगा और वह मशहूर रैपर बन गए. इसके अलावा उन्होंने कई गाने भी गाएं है लेकिन ‘Wata’ सॉन्ग ने एमसी स्टैन की किस्मत बदल दी. आज के समय में वह मशहूर हिप-हॉप रैपर सिंगर्स में से एक हैं.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16 House बन गया है ‘सर्कस’, VIDEO में देखें बिग बॉस क्या कहते हैं

रैपर एमसी स्टैन ने जब इसमें करियर बनाने की बात परिवार में कही तो उन्हें सभी ने मना किया. पारिवारिक जिम्मेदारी के कारण वे ऐसा नहीं कर सकते थे मगर फिर भी उन्होंने अपने सपने को नहीं छोड़ा. एमसी स्टैन ने काफी मेहनत की और आज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उनकी खूब लोकप्रियता है. लाखों लोग उनके फैन हैं और यूट्यूब पर भी उन्हें लाखों लोग फॉलो करते हैं. एमसी स्टैन अपनी मां से बहुत प्यार करते हैं. एमसी स्टैन के रैप सॉन्ग पर काफी बवाल भी हुआ था. क्योंकि उनके बोल कुछ अलग थे मगर फिर भी उन्हें काफी पसंद किया जाता है. इंस्टाग्राम पर लगभग 1 लाख लोग उन्हें फॉलो करते हैं.

यह भी पढ़ें: Big Boss 16: कैसे होगा सलमान भाई का लुक, जानें उनके ब्लैक सूट के पीछे का राज

अपनी अब तक की जिंदगी में संघर्षों से जूझने वाले रैपर एमसी स्टैन को मेहनत का अच्छा फल मिला. आज के समय में विश्वभर में उनकी पहचान है. एमसी स्टेन के रैप म्यूजिक करियर में गाना ‘खुजा मत’ गेम चेंजर साबित हुआ. इसे यूट्यूब पर 35 मिलियन से अधिक बार देखा गया है.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved