Home > मंदिरा बेदी के पति राज कौशल के निधन पर मनोज बाजपेयी ने किया इमोशनल ट्वीट
opoyicentral
Opoyi Central

3 years ago .New Delhi, Delhi, India

मंदिरा बेदी के पति राज कौशल के निधन पर मनोज बाजपेयी ने किया इमोशनल ट्वीट

मंदिरा बेदी के पति राज कौशल को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. वह घर में थे और इससे पहले कि परिवार कोई मेडिकल सहायता ले पाते राज कौशल का निधन हो गया था.

Written by:Nandani
Published: June 30, 2021 09:40:17 New Delhi, Delhi, India

अभिनेत्री मंदिरा बेदी के पति और फिल्म निर्देशक-निर्माता राज कौशल का बुधवार सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. राज कौशल के असमयिक निधन से मंदिरा बेदी बुरी तरह टूट गई है.खबरों की माने तो राज कौशल को 30 जून की सुबह 4.30 बजे घर में दिल का दौरा पड़ा और इससे पहले कि परिवार कोई मेडिकल सहायता ले पाते राज कौशल का निधन हो गया था.

यह भी पढ़ेंः मंदिरा बेदी के पति राज कौशल नहीं रहे, दिल का दौरा पड़ने से निधन

उनके निधन की खबर से पूरा बॉलीवुड दुखी है. राज कौशल के निधन की खबर मिलते ही मंदिरा के दोस्त और रिश्तेदार उनके घर उन्हे शांत्वना देने पहुंचे. मनोज बाजपेयी से लेकर नेहा धूपिया समेत तमाम सितारों ने सोशल मीडिया पर दुख जताया.

मनोज बाजपेयी ने राज कौशल के निधन पर ट्वीट कर लिखा, ‘मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से मेरे प्रिय मित्र और एक अद्भुत इंसान राज कौशल को खोने से ज्यादा चौंकाने वाली और दुखद खबर नहीं हो सकती है. निश्चित तौर पर इस नुकसान से उबरने में समय लगेगा. आत्मा को शांति मिले मेरे दोस्त.’

यह भी पढ़ेंः आज के दिन ही दुनिया ने पहली बार सुपरमैन को देखा था

राज कौशल और मंदिरा बेदी के दो बच्चे हैं. 49 वर्षीय राज एक फिल्म निर्माता थे. मुंबई में जन्मे राज कौशल ग्रेजुएशन के बाद पायलट बनना चाहते थे, लेकिन उनके करियर की शुरुआत एक कॉपीराइटर के रूप में हुई.

बता दें,राज कौशल ने ‘प्यार में कभी कभी’, ‘शादी का लड्डू’ और ‘एंथनी कौन है’ जैसी फिल्मों का निर्देशन किया था.इतना ही नहीं, वह ‘माई ब्रदर निखिल’, ‘शादी का लड्डू’ और ‘प्यार में कभी कभी’ फिल्मों के निर्माता भी थे.

यह भी पढ़ेंः ’50 हजार रुपये ले लो’, यूपी में रेप पीड़िता के साथ पंचायत ने किया चौंका देने वाला न्याय

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved