Home > Madhuri Dixit Birthday: माधुरी पर क्यों है हर कोई फिदा, तस्वीरों में देखें
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .Mumbai, Maharashtra, India

Madhuri Dixit Birthday: माधुरी पर क्यों है हर कोई फिदा, तस्वीरों में देखें

  • 15 मई को माधुरी दीक्षित अपना 55वां बर्थडे मना रही हैं.
  • 16 साल की उम्र में माधुरी ने फिल्म अबोध से डेब्यू किया था.
  • माधुरी ने पति डॉ. राम नेने के साथ अपना प्रोडक्शन हाउस भी खोला है.

Written by:Sneha
Published: May 14, 2022 08:39:27 Mumbai, Maharashtra, India

बॉलीवुड में धक-धक गर्ल के नाम से फेमस हुईं एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित के दीवानों की कोई कमी नहीं है. आज उम्र के इस पड़ाव पर भी उन्हें चाहने वालों की कोई कमी नहीं है. माधुरी को चाहने वालों का दिल तब टूटा था जब वह भारतीय मूल के अमेरिकी डॉक्टर राम माधव नेने के साथ शादी करके अमेरिका चली गईं. माधुरी अभी भी इंडस्ट्री में एक्टिव हैं और आज वह अपना 54वां जन्मदिन मना रही हैं. इस मौके पर हम आपको रिसर्च और उनके इंटरव्यूज़ के आधार पर कुछ बातें बताने जा रहे हैं.

माधुरी दीक्षित की खूबसूरती के सभी दीवाने

15 मई, 1967 को माधुरी दीक्षित का जन्म महाराष्ट्र के मुंबई में मराठी ब्राह्मण परिवार में हुआ था. इनकी दो बड़ी बहन और एक बड़ा भाई है. माधुरी की रूचि बचपन से ही डांस में थी और इन्होंने 3 साल की उम्र से ही डांसिंग की ट्रेनिंग लेना शुरू कर दिया था. 8 साल की उम्र में माधुरी बेहतरीन कत्थक डांसर बन गई थीं. ये कत्थक और क्लासिक डांसर हैं.

माधुरी दीक्षित की शुरुआती पढ़ाई मुंबई के डिवाइन चाइल्ड हाई स्कूल से हुई, इसके बाद आगे की पढ़ाई Sathaye college से की जहां इन्होंने माक्रोलॉजी विषय से BSc की डिग्री ली. पढ़ाई के दौरान ही उन्होंने फिल्म अबोध (1984) में काम किया लेकिन बाद में फुल टाइम फिल्में करने लगीं.

माधुरी दीक्षित की लगातार आवारा बाप (1985), स्वाती (1986), मानव हत्या (1986), हिफाज़त (1987) और दयावान (1988) जैसी फिल्में आईं जो विवादित रहीं और फ्लॉप भी रहीं. मगर साल 1988 में आई फिल्म तेजाब से माधुरी को बड़ी सफलता मिली.

अनिल कपूर के साथ पहली बार नजर आईं माधुरी ने इस फिल्म में ‘एक-दो-तीन’ जैसे सुपरहिट गाने पर परफॉर्म किया और फिल्म में उनके अभिनय को भी सराहा गया. माधुरी को इस फिल्म के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला और साथ ही कई फिल्मों के ऑफर्स भी.

माधुरी दीक्षित ने अपने अब तक के करियर में राम लखन, प्रेम प्रतिज्ञा, हम आपके हैं कौन, दिल तो पागल है, देवदास, दिल, राजा, खलनायक, साजन, बेटा, कोयला, प्रेम ग्रंथ, पुकार, जैसी सफल फिल्मों में लीड एक्ट्रेस के तौर पर काम किया. माधुरी फिल्म इंडस्ट्री में दिवगंत कोरियोग्राफर सरोज खान को अपना डांसिंग गुरू मानती थीं. उनके देहांत पर माधुरी ने काफी इमोशनल पोस्ट लिखा था.

साल 1999 में माधुरी ने फिल्मों से ब्रेक लेकर भारतीय मूल के अमेरिकी डॉक्टर श्रीराम नेने के साथ कैलीफॉर्मिया में शादी कर ली थी. माधुरी के दो बेटे आरिन और रियान हैं. फिलहाल माधुरी अपने पति और बच्चों के साथ मुंबई में रह रही हैं.

माधुरी दीक्षित को तेजाब (1988) दिल (1990), बेटा (1992), हम आपके हैं कौन (1994) और दिल तो पागल है (1997) के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिल चुका है. फिल्म देवदास (2002) के लिए माधुरी को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला था. साल 2008 में इन्हें भारत सरकार से पद्मश्री अवॉर्ड मिल चुका है.

माधुरी दीक्षित ने डांस दीवाने, झलक दिखला जा और कई डांस रिएलिटी शो को जज किया है. माधुरी दीक्षित सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved