Home > लता मंगेशकर के 92वें बर्थडे पर रिलीज होगा उनका 26 साल पुराना सॉन्ग, जानें कौन सा है गाना
opoyicentral
Opoyi Central

3 years ago .Mumbai, Maharashtra, India

लता मंगेशकर के 92वें बर्थडे पर रिलीज होगा उनका 26 साल पुराना सॉन्ग, जानें कौन सा है गाना

  • लता मंगेशकर के जन्मदिन पर उनका 26 साल पुराना गाना रिलीज होगा.
  • यह गाना फिल्म माचिस का है जो किसी वजह से रिलीज नहीं हो पाया था.
  • विशाल भारद्वाज ने इसकी जानकारी दी है.

Written by:Sneha
Published: September 27, 2021 04:42:59 Mumbai, Maharashtra, India

फिल्मकार विशाल भारद्वाज ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी फिल्म माचिस के लिए एक गाना गायिका लता मंगेशकर से रिकॉर्ड करवाया था जिसका टेप खो गया था. मगर अब वो मिल गया है और लता मंगेशकर के जन्मदिन पर इस गाने को रिलीज किया जाएगा. इस गाने को कई अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज किया जाएगा. इस गाने के बोल ‘ठीक नहीं लगता’ है जो रिकॉर्डिंग के बाद किन्हीं वजहों से ठंडे बस्ते में चली गई थी.

यह भी पढ़ें: क्या शिल्पा शेट्टी लेंगी कोई बड़ा फैसला? Instagram पोस्ट को देख उठ रहे सवाल

न्यूज 18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म मेकर, सिंगर, गीतकार विशाल भारद्वाज ने 27 सितंबर को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. इसमें उन्होंने बताया, ‘साल 1995 में आई फिल्म माचिस के लिए लता मंगेशकर ने ‘ठीक नहीं लगता’ गाया था. जहां ये गाना रिकॉर्ड हुआ था वो स्टूडियो बंद हो गया था और ये रिकॉर्डिंग का टेप खो गया था. दो साल पहले एक रिकॉर्डिंग स्टूडियो से मेरे पास कॉल आई और बताया कि उन्हें एक टेप मिला है जिसके ऊपर विशाल भारद्वाज का नाम लिखा है. जब उसकी जांच की गई तो वह वही रिकॉर्डिंग थी जो लता मंगेशकर ने उनके लिए की थी. अब इस गाने को फिर से ओर्केस्ट्रेट किया गया है क्योंकि वह सुनने में थोड़ा पुराना लग रहा था. इस गाने का खोने के बाद मिलना मेरे लिए बहुत बड़ी बात है.’

यह भी पढ़ें: KBC 13: 1 करोड़ के सवाल तक पहुंची दूसरी महिला कंटेस्टेंट, क्या बन पाएंगी करोड़पति?

विशाल भारद्वाज ने आगे बताया कि जब लता जी और गुलजार साहब को इसके बारे में बताया तो उन्होने मेरी प्रशंसा की. लता जी ने एक ऑडियो संदेश के जरिए मेरी सराहना की और गुलजार साहब ने मुझे ‘गीत खोजने वाला कोलंबस’ नाम दिया है. इस गाने को अब भारद्वाज के लेबल ‘V B Music’ और ‘Moj App’ के सहयोग से लता मंगेशकर के 92वें जन्मदिन पर रिलीज किया जाएगा.

बता दें, 28 सितंबर को लता मंगेशकर अपना 92वां जन्मदिन मना रही हैं. उन्होंने 10 साल की उम्र में गाना शुरू कर दिया था और लगभग 80-85 साल की उम्र तक गाने गाए हैं. लगा मंगेशकर के नाम सबसे ज्यादा गीत गाने का रिकॉर्ड है जिन्होंने अब तक लगभग 25 हजार गाने गाए हैं.

यह भी पढ़ें: Vicky Kaushal की सरदार उधम का टीजर हुआ रिलीज, आते ही सोशल मीडिया पर छा गया

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved