Home > KRK ने किया Brahmastra ट्रेलर का रिव्यू, बोले बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होगी वाहियात फिल्म
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

KRK ने किया Brahmastra ट्रेलर का रिव्यू, बोले बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होगी वाहियात फिल्म

ब्रह्मास्त्र का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद अधिकतर लोगों की यह पसंद आया है. लेकिन मोस्ट कंट्रोवर्सियल क्रिटिक केआरके इस फिल्म के ट्रेलर को देख इंप्रेस नहीं हैं.

Written by:Stuti
Published: June 15, 2022 09:38:39 New Delhi, Delhi, India

धर्मा प्रोडक्शन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) का इंतजार हर किसी को है. लेकिन अब फैंस के लिए एक खुशखबरी आ गई है, बता दें कि ब्रह्मास्त्र का ट्रेलर (Brahmastra Trailer Out) रिलीज कर दिया गया है. फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद अधिकतर लोगों की यह पसंद आया है. लेकिन मोस्ट कंट्रोवर्सियल क्रिटिक केआरके इस फिल्म के ट्रेलर को देख इंप्रेस नहीं हैं. बता दें कि फिल्म का ट्रेलर आते ही केआरके इसे ट्रोल करने में जुट गए हैं.

यह भी पढ़ें: Brahmastra Trailer Out: इंतजार हुआ खत्म, रिलीज हुआ ब्रह्मास्त्र का धांसू ट्रेलर

KRK ने ब्रह्मास्त्र के ट्रेलर को बताया वाहियात

केआरके ने ब्रह्मास्त्र के ट्रेलर का मजाक उड़ाया है. उन्होंने फिल्म को वाहियात बताया है. केआरके ने ट्वीट कर लिखा- अभी ट्रेलर देखा और मैं क्या कह सकता हूं, हे भगवान! ब्रह्मास्त्र का ट्रेलर क्या टॉप क्लास वाहियात है. रणबीर कपूर के पास ब्रह्मास्त्र है और विलेन मौनी रॉय इसे पाना चाहती है. आग रणबीर कपूर को नहीं जलाती है. आलिया शैतान की तरह दिखती है, जो रणबीर से प्यार करती है. इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर कोई नहीं बचा सकता. 

 यह भी पढ़ें:एश्वर्या राय का ये डॉक्यूमेंट हो रहा वायरल, फोटो देख हैरान हो गए फैंस

केआरके ने लिखी ऐसी बात

दूसरे ट्वीट में केआरके लिखते हैं- अभी तक मैंने कभी रिव्यू के लिए 6 पन्नों की स्क्रिप्ट नहीं लिखी है. लेकिन इसके ट्रेलर को रिव्यू करने के लिए मैंने 6 पन्ने लिख डाले हैं. मुझे कहते हुए खेद है कि 3 मिनट के ट्रेलर का रिव्यू 15 मिनट से कम नहीं होगा, जब 650 करोड़ में बनी फिल्म 9 साल में पूरी हुई हो. केआरके ने ये भी बताया कि ब्रह्मास्त्र का रिव्यू रिकॉर्ड करते हुए वे हंसते हंसते 3 बार कुर्सी से गिर चुके हैं. उन्हें ब्रह्मास्त्र का ट्रेलर रिव्यू करने में काफी मजा आ रहा है.

यह भी पढ़ें: सोहेल खान के बेटे निर्वान हैं बेहद स्टाइलिश, बाकी स्टारकिड्स उनके सामने फीके

केआरके के मुताबिक, ब्रह्मास्त्र इस दुनिया के लोगों के लिए नहीं है. ये फिल्म मंगल और जूपिटर पर रहने वाले एलियंस के लिए बनी है.

अब केआरके की ये बातें कितनी सही साबित होती हैं ये तो वक्त ही बताएगा. सोशल मीडिया पर बस ब्रह्मास्त्र को लेकर ही बज बना हुआ है. फिल्म को लोग विजुअल ट्रीट बता रहे हैं. मूवी के VFX की खूब तारीफ हो रही है.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved