Home > KBC 14 लाइव शो को मोबाइल पर देखने और खेलने के लिए क्या करना होगा, जान लें
opoyicentral
Quiz Dabbler

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

KBC 14 लाइव शो को मोबाइल पर देखने और खेलने के लिए क्या करना होगा, जान लें

  • कौन बनेगा करोड़पति को आप टीवी के अलावा मोबाइल पर देख सकते हैं
  • कौन बनेगा करोड़पति को आप मोबाइल पर लाइव खेल भी सकते हैं
  • केबीसी लाइव शो के दौरान गेम खेलने पर मिलेगा हॉटशीट तक पहुंचने का मौका

Written by:Sandip
Published: August 06, 2022 05:40:39 New Delhi, Delhi, India

कौन बनेगा करोड़पति का 14वां सीजन शुरू होने में अब कुछ घंटे बाकी रह गए हैं. 7 अगस्त को रात 9 बजे से KBC 14 का प्रीमियर शुरू होगा. केबीसी के फैंस काफी समय से इसका इंतजार कर रहे थे. लेकिन अब उनका इंतजार खत्म हो रहा है. पिछले सीजन के खत्म होने के बाद से लगातार केबीसी 2022 के सीजन का इंतजार किया जा रहा था. अब ये फिर से शुरू हो रहा है तो लोग काफी उत्साहित हैं.

यह भी पढ़ेंः KBC 14: कौन बनेगा करोड़पति का Offline Quiz आप कहां खेल पाएंगे

कौन बनेगा करोड़पति को आप लाइव कहां देख सकते हैं हम आपको बताते हैं. वैसे तो ये सोनी टीवी पर टेलीकास्ट किया जाएगा. लेकिन जो लोग इसे मोबाइल पर देखना चाहते हैं. उनके लिए है कि, वह SonyLiv ऐप पर देख सकते हैं. इसे पहले डाउनलोड करना होगा. इसके बाद आप रजिसटर्ड कर शो को देख सकते हैं. अगर शो छुट भी जाए तो आप इसे यहां देख सकते हैं. केबीसी का हर एपिसोड SonyLiv ऐप पर मौजूद होगा.

यह भी पढ़ेंः KBC 14: कंटेस्टेंट के लिए इस बार होंगे केवल तीन Lifelines!

वहीं, मोबाइल पर फ्री में KBC 14 को लाइव देखना चाहते हैं तो आप आप जियो टीवी पर देख सकते हैं. हालांकि, इसके लिए आपको जियो सिम की जरूरत होगी. Jio यूजर्स जियो टीवी पर मुफ्त में शो को मोबाइल पर देख सकते हैं. इसके लिए जियो यूजर्स को जियो टीवी ऐप डाउनलोड करना होगा और अपने जियो सिम के साथ लॉगइन करना होगा.

यह भी पढ़ेंः KBC Play Along 2022: केबीसी 14 लाइव प्ले अलाॅन्ग खेलने के लिए ऐप को कैसे सेटअप करें

अगर आप कौन बनेगा करोड़पति में पूछे जाने वाले सवालों के साथ खेलना चाहते हैं तो आप वह भी कर सकते हैं. इसे खेलने पर आपको काफी फायदा भी मिलेगा. क्योंकि इस गेम को खेलने पर आप भी हॉटशीट के हकदार हो सकते हैं. इसलिए आप SonyLiv ऐप पर ही KBC Play Along गेम खेल सकते हैं. इसके लिए आपको गेम के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा जो काफी आसान है. SonyLiv ऐप पर ही आपको एक Play Along का विकल्प मिलेगा. वहां आप जरूरी जानकारी देकर रजिस्टर्ड हो जाएं और लाइव शो के दौरान पूछे गए सवालों का जवाब देकर आप केबीसी खेल सकते हैं.

वहीं, अगर आपकी किस्मत अच्छी हुई तो आप यहां आकर्षक इनाम भी जीतेंगे और आपको हॉटशीट तक पहुंचने का मौका भी मिल सकता है.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved