Home > ‘The Kerala Story’ फिल्म का बजट और स्टार कास्ट फीस जान लीजिए
opoyicentral

12 months ago .New Delhi, India

‘The Kerala Story’ फिल्म का बजट और स्टार कास्ट फीस जान लीजिए

बॉक्स ऑफिस पर 'द केरल स्टोरी' अच्छा प्रदर्शन कर रही है.(फोटोःTwitter)

द केरल स्टोरी फिल्म 5 मई को सिनेमा घरों में रिलीज द केरल स्टोरी को कितने बजट में बनाया गया है द केरल स्टोरी के स्टार कास्ट की फीस कितनी है

Written by:Sandip
Published: May 04, 2023 11:29:50 New Delhi, India

The Kerala Story: इन दिनों फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ की काफी चर्चा हो रही है. इस फिल्म की कहानी को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है. आरोप है कि इसकी कहानी फर्जी है जिसमें 32000 महिलाओं के जबरन धर्मांतरण कर ISIS में शामिल करने की कहानी दिखाई गई है. ये फिल्म द केरल स्टोरी (The Kerala Story) 5 मई को रिलीज होनी है. लेकिन इससे पहले ये फिल्म राजनीतिक विरोध में फंस गई है. फिल्म के बॉयकॉट और रिलीज पर रोक लगाने की मांग की जा रही है. यहां तक की सुप्रीम कोर्ट में भी इसके खिलाफ याचिका दायर की गई लेकिन शीर्ष अदालत ने इसमें किसी तरह की दखल देने से इनकार कर दिया.

फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ को सुदीप्तो सेन ने निर्देशित किया है जिसमें अदा शर्मा, योगिता बिहानी, सोनिया बलानी और सिद्धि इडनानी जासे कलाकार अहम किरदार अदा करते नजर आएंगे.

यह भी पढ़ेंः Ponniyin Selvan 2 के एक्ट्रर Vikram की नेटवर्थ जान उड़ जाएंगे होश, जानें फीस और लग्जरी लाइफ

The Kerala Story स्टार कास्ट फीस

रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म को 40 करोड़ के बजट में बनाया गया है. वहीं, इसके स्टार कास्ट को भारी भरकम फीस दी गई है. चलिए आपको इसके बारे में बताते हैं.

The Kerala Story की मेन एक्ट्रेस अदा शर्मा है जो फिल्म में लीड रोल अदा कर रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अदा शर्मा को इस फिल्म के लिए 1 करोड़ रुपये फीस के तौर पर दी गई है. वह इस फिल्म में फातिमा बा का रोल आदा कर रही हैं.

वहीं, अदा शर्मा के अलावा फिल्म में योगिता बिहानी, सिद्धी इदनानी और सोनिया बालानी भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. इन तीनों को 30-30 लाख रुपये फीस के रूप में दी गई है. इसके अलावा फिल्म में विजय कृष्णा है जिनें 25 लाख रुपये दिया गया है. जबकि प्रणय पचौरी को 20 लाख रुपये फीस के तौर पर दिया गया है.

यह भी पढ़ेंः सनी देओल के बेटे Karan Deol ने कब, कहां और किससे की सगाई, अगले महीने शादी

द केरल स्टोरी के Box Office Collection पर होगी सभी की नजर

देश में कई जगहों पर फिल्म के विरोध के बाद इस फिल्म को देखने के लिए लोगों में उत्सुकता और भी बढ़ गई है. 5 मई को ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी. देखना है कि ये फिल्म लोगों को इतना आकर्षित करती है और बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन (Box Office Collection) कर पाती है.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved