Home > KBC 15 टेलीकास्ट में क्या इस बार होगी देरी! अमिताभ बच्चन ने किया Tweet
opoyicentral

10 months ago .New Delhi, India

KBC 15 टेलीकास्ट में क्या इस बार होगी देरी! अमिताभ बच्चन ने किया Tweet

केबीसी 15 ऑफलाइन क्विज के सवाल. (फोटोः Twitter)

कौन बनेगा करोड़पति 15 के टेलीकास्ट में क्या होगी देरी अमिताभ बच्चन ने केबीसी को लेकर दिया है अपडेट केबीसी 15 अगस्त महीने में शुरू होनेवाला है

Written by:Sandip
Published: July 24, 2023 09:40:00 New Delhi, India

KBC 15: कौन बनेगा करोड़पति यानी KBC के करोड़ों फैंस हैं और इसका हर साल बेसब्री से इंतजार किया जाता है. साल 2023 के सीजन यानी KBC 15 का भी इंतजार उतनी ही बेसब्री से एक बार फिर किया जा रहा है. केबीसी को लेकर एक-एक अपडेट पर लोगों की नजर बनी है. वैसे तो अगस्त महीने में कौन बनेगा करोड़पति का सीजन शुरू हो जाता है. आशा की जा रही है कि, हर साल की तरह इस बार भी नया सीजन अगस्त के पहले हफ्ते में शुरू होगा. हालांकि, इसे लेकर सोनी टीवी की ओर से कोई अपडेट नहीं दिया गया है. लेकिन केबीसी के होस्ट अमिताभ बच्चन ने ट्वीट जरूर किया है.

आपको बता दें, अमिताभ बच्चन एक बार फिर केबीसी को होस्ट करने जा रहे हैं. केबीसी साल 2000 में शुरू हुआ था और एक सीजन को छोड़कर वह हर सीजन को होस्ट करते आ रहे हैं. अमिताभ की वजह से शो सबसे ज्यादा हिट है. केबीसी 15 को लेकर लोगों में थोड़ी आशंका है कि, शो इस बार देरी से शुरू होगी क्योंकि अब तक इसका कोई अपडेट नहीं आया है. लेकिन इस बीच अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर अपने फैंस को फिर से ताजा कर दिया है.

यह भी पढ़ेंः PF खाताधारकों के लिए खुशखबरी, EPFO ने Interest Rate बढ़ाने का किया ऐलान

दरअसल, अमिताभ बच्चन ने केबीसी 15 की शूटिंग की कुछ तस्वीरें शेयर की है. जिससे साफ है कि अब जल्द ही केबीसी 15 टेलीकास्ट होने वाला है. हालांकि, तारीख का ऐलान अब तक नहीं किया गया है. अमिताभ बच्चन ने शो की शूटिंग की कुछ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, केबीसी के लिए बार-बार रिहर्सल कर रहा हूं.

KBC 15 में होगा इस बार नया ट्विस्ट

कौन बनेगा करोड़पति के लिए अप्रैल में ही रजिस्ट्रेशन किये गए थे. इसके बाद कंटेस्टेंट के चुनाव की प्रक्रिया चली. वहीं, हाल ही में केबीसी का नया प्रोमो जारी किया गया था. जिसमें अमिताभ बच्चन ने अपडेट देते हुए बताया था कि, इस बार सीजन में काफी बदलाव होंगे. हालांकि, किस तरह के बदलाव होंगे ये शो के शुरू होने के बाद ही चल पाएगा. पिछली बार भी केबीसी 14 में छोटे-छोटे कई बदलाव किये गए थे.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved