Home > KBC 14: अमिताभ बच्चन ने अपनी दाढ़ी को तिरंगे जैसा क्यों रंगा? जानें किस्सा
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

KBC 14: अमिताभ बच्चन ने अपनी दाढ़ी को तिरंगे जैसा क्यों रंगा? जानें किस्सा

सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले कौन बनेगा करोड़पति को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. 15 अगस्त के एपिसोड के दौरान अमिताभ बच्चन ने अपने एक पोस्ट का जिक्र किया और वो किस्सा सुनाया.

Written by:Sneha
Published: August 15, 2022 04:06:15 New Delhi, Delhi, India

टीवी का पॉपुलर शो कौन बनेगा करोड़पति सीजन 14 (KBC 14) इन दिनों सोनी चैनल पर छाया हुआ है. 7 अगस्त को शुरू होने वाले इस बहुचर्चित क्विज शो को अमिताभ बच्चन होस्ट करते हैं. इस शो में उनकी होस्टिंग सबसे ज्यादा पसंद की जाती है क्योंकि उनका अंदाज काफी अलग है जो लोगों को पसंद आता है. 15 अगस्त के एपिसोड के दौरान अमिताभ बच्चन ने अपने एक पोस्ट का जिक्र किया और वो किस्सा सुनाया.

यह भी पढ़ेंः मम्मी-पापा के पास बैठी ये बच्ची रही Salman Khan की एक्ट्रेस, पहचान पाए आप?

अमिताभ बच्चन ने दाढ़ी को तिरंगे जैसा क्यों किया?

15 अगस्त की रात केबीसी 14 के लेटेस्ट एपिसोड की शुरुआत में वैष्णवी आईं. इस दौरान जब वैष्णवी ने अमिताभ बच्चन के एक पोस्ट का किस्सा पूछा कि उनकी दाढ़ी तिरंगा जैसी कैसे रंगी तो बिग बी ने इसका जवाब मजाकिया अंदाज में दिया.

अमिताभ बच्चन के इस तस्वीर का जिक्र वैष्णवी ने किया और सवाल किया. ऐसे में उन्होंने कहा कुछ चीजों को रंगते हुए उनकी दाढ़ी पर वो रंग आ गया. अब उसे वो हटा नहीं सकते थे क्योंकि तुरंंत रंग नहीं जाना था इसलिए फिर दाढ़ी को तिरंगे रंग में रंगकर उसे आकर्षक बना दिया. हालांकि उनके घरवालों को ये पसंद नहीं आया था. अमिताभ बच्चन वो किस्सा याद करते हुए ठहाके लगाकर हंसते हैं, लेकिन बाद में उनकी दाढ़ी ठीक हो गई थी.

यह भी पढ़ें: सुभाष घई ने बनाया Har Ghar Tiranga का थीम सॉन्ग, जिसे सुन आप भी हो जाएंगे फैन

जानकारी के लिए बता दें, कौन बनेगा करोड़पति पिछले 21 सालों से छोटे पर्दे की शान बना हुआ है. अमिताभ बच्चन लगभग सभी सीजन क होस्ट करते हैं और इस बार भी उन्होंने अपन अनोखे अंदाज से लोगों को दिल जीता है. केबीसी एक ऐसा क्विज शो है जहां हंसी-मजाक, प्रेरणादायक कहानियों को जानने के साथ करेंट अफेयर्स की जानकारी भी उपलब्ध होती है.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved