Home > KBC 14: किस दिन को मानवाधिकार दिवस के रूप में मनाया जाता है?
opoyicentral
Quiz Dabbler

1 year ago .New Delhi, Delhi, India

KBC 14: किस दिन को मानवाधिकार दिवस के रूप में मनाया जाता है?

KBC 14 2022 Daily Pari Match Quiz 26 November, 24x7 Quiz, KBC Pari Match Quiz answers today: किस दिन को मानवाधिकार दिवस के रूप में मनाया जाता है?

Written by:Sandip
Published: November 26, 2022 04:48:55 New Delhi, Delhi, India

KBC 14 2022 Daily Pari Match Quiz 26 November, 24×7 Quiz, KBC Pari Match Quiz answers today: किस दिन को मानवाधिकार दिवस के रूप में मनाया जाता है?

ऑप्शन:

A. 10 दिसंबर

B. 9 अगस्त

C. 12 दिसंबर

D. 14 मार्च

उत्तर: A. 10 दिसंबर

हर साल 10 दिसंबर को मानवाधिकार दिवस के रूप में मनाया जाता है. मानवाधिकार दिवस हर साल 10 दिसंबर को मानवाधिकारों की सार्वभौमिक घोषणा (यूडीएचआर) के उपलक्ष्य में मनाया जाता है. इसे 1948 में संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा अपनाया और घोषित किया गया था. यह मानवाधिकारों को संरक्षण और संवर्धन देने के लिए एक वैश्विक मापदंड है. संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा 10 दिसंबर 1948 को सार्वभौमिक मानवाधिकार घोषणापत्र को आधिकारिक मान्यता दी गई, जिसमें भारतीय संविधान द्वारा प्रत्येक मनुष्य को कुछ विशेष अधिकार दिए गए हैं. अत: प्रत्येक वर्ष 10 दिसंबर को मानवाधिकार दिवस मनाया जाता है. यह द्वितीय विश्व युद्ध के अनुभव का परिणाम था. भारत के राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) की स्थापना 12 अक्टूबर, 1993 को हुई थी. जिस क़ानून के तहत इसे स्थापित किया गया है, वह मानवाधिकार संरक्षण अधिनियम (PHRA), 1993 है जिसे मानवाधिकार संरक्षण (संशोधन) अधिनियम, 2006 द्वारा संशोधित किया गया है. मानवाधिकार (human rights) वे नैतिक सिद्धान्त हैं जो मानव व्यवहार से सम्बन्धित कुछ निश्चित मानक स्थापित करता है. ये मानवाधिकार स्थानीय तथा अन्तरराष्ट्रीय कानूनों द्वारा नियमित रूप से रक्षित होते हैं.

KBC 2022, Daily Pari Match Quiz, 26 November के सभी सवाल और उनके जवाब

1. किस दिन को मानवाधिकार दिवस के रूप में मनाया जाता है?

2. फजल अत्राचली किस खेल के प्रसिद्ध खिलाड़ी हैं?

3. हड़प्पा काल की मूर्तियों में सबसे अधिक किस धातु का प्रयोग हुआ था?

4. लोकप्रिय फिल्म श्रंखला ‘धूम’ में एसीपी जय दीक्षित की भूमिका किसने निभाई?

5. प्रोटीन निम्नलिखित में से किससे मिलकर बनता है?

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved