Home > KBC 14: धूमकेतु की दो प्रकार की टेल होती हैं, यदि एक ‘डस्ट टेल’ है तो दूसरी को क्या कहा जाता है?
opoyicentral
Quiz Dabbler

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

KBC 14: धूमकेतु की दो प्रकार की टेल होती हैं, यदि एक ‘डस्ट टेल’ है तो दूसरी को क्या कहा जाता है?

KBC 14 2022 Daily Pari Match Quiz 28 October, 24x7 Quiz, KBC Pari Match Quiz answers today: धूमकेतु की दो प्रकार की टेल होती हैं, यदि एक 'डस्ट टेल' है तो दूसरी को क्या कहा जाता है?

Written by:Sandip
Published: October 28, 2022 04:44:15 New Delhi, Delhi, India

KBC 14 2022 Daily Pari Match Quiz 28 October, 24×7 Quiz, KBC Pari Match Quiz answers today: धूमकेतु की दो प्रकार की टेल होती हैं, यदि एक ‘डस्ट टेल’ है तो दूसरी को क्या कहा जाता है?

ऑप्शन:

A. आयोनाइज टेल

B. गैसीय टेल

C. प्लाज्मा टेल

D. लाइट टेल

उत्तर: C. प्लाज्मा टेल

धूमकेतु की दो प्रकार की टेल होती हैं, यदि एक ‘डस्ट टेल’ है तो दूसरी को प्लाज्मा टेल कहा जाता है. धूमकेतु की पूंछ दो प्रकार की होती हैं–डस्ट टेल (Dust tail) जो 10 लाख से एक करोड़ किलोमीटर लंबी होती है तथा प्लाज्मा (Plasma tail) टेल यानी अत्यधिक गर्म आयोनाइज्ड गैस की पूंछ जो 10 करोड़ किलोमीटर लंबी होती है. धूमकेतु की पूंछ तभी बनती है जब वह सूर्य के समीप आ जाता है.सूर्य का प्रकाश उसके सिर की कुछ गैस को परे ढकेलता है और यही गैस पूँछ की तरह चमकने लगती है.जैसे ही यह सूर्य के समीप आता है, बड़ी तेजी के साथ चक्कर काटते हुये अपनी पूँछ को आगे करते हुए सूर्य से दूर चला जाता है.धूमकेतु की पूंछ हमेशा सूर्य की विपरीत दिशा में होती है. धूमकेतु सौरमण्डलीय निकाय है जो पत्थर, धूल, बर्फ और गैस के बने हुए छोटे-छोटे खण्ड होते है. यह ग्रहो के समान सूर्य की परिक्रमा करते है. छोटे पथ वाले धूमकेतु सूर्य की परिक्रमा एक अण्डाकार पथ में लगभग 6 से 200 वर्ष में पूरी करते है. अधिकतर धूमकेतु बर्फ, कार्बन डाईऑक्साइड, मीथेन, अमोनिया तथा अन्य पदार्थ जैसे सिलिकेट और कार्बनिक मिश्रण के बने होते है.

KBC 2022, Daily Pari Match Quiz, 28 October के सभी सवाल और उनके जवाब

1. आईसीसी एक दिवसीय क्रिकेट विश्व कप 2019 किस टीम ने जीता था?

2. धूमकेतु की दो प्रकार की टेल होती हैं, यदि एक ‘डस्ट टेल’ है तो दूसरी को क्या कहा जाता है?

3. इनमें से कौन सा पुरुष खिलाड़ी वर्तमान में बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन विश्व रैंकिंग में नंबर 1 स्थान पर है?

4. ग्रीक पौराणिक कथाओं के अनुसार, इनमें से किस ग्रह को ‘गॉड ऑफ कॉमर्स ‘वाणिज्य के देवता’ माना जाता है?

5. इनमें से किस स्मारक का निर्माण मुगल बादशाह शाहजहां ने नहीं करवाया था?

KBC 2022, Offline Daily Quiz, 28 October के सभी सवाल और उनके जवाब

1. इनमें से किस अभिनेता ने ‘पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन’ फिल्मों में ‘कैप्टन जैक स्पैरो’ की भूमिका निभाई है?

2.  इनमें से किस ऑस्ट्रेलियाई स्टेडियम ने 2022 आईसीसी टी20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए पहले मैच की मेजबानी की थी?

3. इनमें से कौन सा शहर भारतीय राज्य गुजरात की राजधानी है?

4. इनमें से क्या अंतरिक्ष की यात्रा करने वाला पहला जानवर था?

5. किस प्रकार की टेक्टोनिक प्लेट के हिलने के कारण अमेरिका यूरोप और अफ्रीका से दूर जा रहा है?

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved