KBC 14 2022 Daily Pari Match Quiz 28 October, 24×7 Quiz, KBC Pari Match Quiz answers today: इनमें से किस स्मारक का निर्माण मुगल बादशाह शाहजहां ने नहीं करवाया था?
ऑप्शन:
A. ताजमहल
B. हवा महल
C. जामा मस्जिद
D. लाल किला
उत्तर: B. हवा महल
हवा महल स्मारक का निर्माण मुगल बादशाह शाहजहां ने नहीं करवाया था. हवा महल भारतीय राज्य राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक राजसी-महल है. इसे सन 1799 में महाराजा सवाई प्रताप सिंह ने बनवाया था और इसे किसी ‘राजमुकुट’ की तरह वास्तुकार लाल चंद उस्ता द्वारा डिजाइन किया गया था. इस महल में 953 बेहद खूबसूरत और आकर्षक छोटी-छोटी जालीदार खिड़कियाँ हैं, जिन्हें झरोखा कहते हैं. इन खिडकियों को जालीदार बनाने के पीछे मूल भावना यह थी कि बिना किसी की निगाह पड़े “पर्दा प्रथा” का सख्ती से पालन करतीं राजघराने की महिलायें इन खिडकियों से महल के नीचे सडकों के समारोह व गलियारों में होने वाली रोजमर्रा की जिंदगी की गतिविधियों का अवलोकन कर सकें. चूने, लाल और गुलाबी बलुआ पत्थर से निर्मित यह महल जयपुर के व्यापारिक केंद्र के हृदयस्थल में मुख्य मार्ग पर स्थित है. यह सिटी पैलेस का ही हिस्सा है. हवामहल पाँच-मंजिला स्मारक है जिसकी अपने मुख्य आधार से ऊंचाई 87 फीट है. हवा महल महाराजा जय सिंह का विश्राम करने का पसन्दीदा स्थान था क्योंकि इसकी आन्तरिक साज-सज्जा बेहद खूबसूरत है.
KBC 2022, Daily Pari Match Quiz, 28 October के सभी सवाल और उनके जवाब
1. आईसीसी एक दिवसीय क्रिकेट विश्व कप 2019 किस टीम ने जीता था?
2. धूमकेतु की दो प्रकार की टेल होती हैं, यदि एक ‘डस्ट टेल’ है तो दूसरी को क्या कहा जाता है?
4. ग्रीक पौराणिक कथाओं के अनुसार, इनमें से किस ग्रह को ‘गॉड ऑफ कॉमर्स ‘वाणिज्य के देवता’ माना जाता है?
5. इनमें से किस स्मारक का निर्माण मुगल बादशाह शाहजहां ने नहीं करवाया था?
KBC 2022, Offline Daily Quiz, 28 October के सभी सवाल और उनके जवाब
1. इनमें से किस अभिनेता ने ‘पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन’ फिल्मों में ‘कैप्टन जैक स्पैरो’ की भूमिका निभाई है?
3. इनमें से कौन सा शहर भारतीय राज्य गुजरात की राजधानी है?
4. इनमें से क्या अंतरिक्ष की यात्रा करने वाला पहला जानवर था?
5. किस प्रकार की टेक्टोनिक प्लेट के हिलने के कारण अमेरिका यूरोप और अफ्रीका से दूर जा रहा है?