Home > कार्तिक आर्यन ने छोड़ा 9 करोड़ का पान मसाले का एड, अक्षय कुमार से ली सीख
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

कार्तिक आर्यन ने छोड़ा 9 करोड़ का पान मसाले का एड, अक्षय कुमार से ली सीख

सालों से बॉलीवुड स्टार्स पान मसाला का एड करते आ रहे हैं. इन विज्ञापनों में फीचर होने के लिए उन्हें करोड़ों रुपये भी मिलते हैं. हाल ही में खबर आई कि कार्तिक आर्यन को भी ऐसे ही एक पान मसाला की एड डील ऑफर हुई थी.

Written by:Stuti
Published: August 29, 2022 03:37:30 New Delhi, Delhi, India

सालों से बॉलीवुड स्टार्स पान मसाला का एड करते आ रहे हैं. इन विज्ञापनों में फीचर होने के लिए उन्हें करोड़ों रुपये भी मिलते हैं. हाल ही में खबर आई कि कार्तिक आर्यन को भी ऐसे ही एक पान मसाला की एड डील ऑफर हुई थी. हालांकि, करोड़ों रुपये ऑफर होने के बाद भी कार्तिक आर्यन ने उसे ठुकरा दिया. 

यह भी पढ़ें: Meethi Meethi Lyrics in Hindi: जुबिन नौटियाल के गाने ‘मिठी-मिठी’ के हिंदी लिरिक्स

कार्तिक आर्यन ने ठुकरा दिया 9 करोड़ का एड

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट की माने तो, कार्तिक आर्यन ने पान मसाला कंपनी के ऑफर को तुरंत मना कर दिया. एक अव्वल दर्जे के एड गुरू ने इस बात को कन्फर्म करते हुए बताया कि- ”ये बात बिल्कुल सही है. कार्तिक आर्यन ने 9 करोड़ के ऑफर को रिजेक्ट कर दिया है. वो एड एक पान मसाला कंपनी का था. जिसे कार्तिक ने मना किया है. लगता है कार्तिक काफी उसूलों वाले हैं. उनमें वो बात है जो आजकल के एक्टर्स में नहीं होती है. हाथों हाथ पैसा कमाने के लिए लोग अकसर ऐसे ऑफर्स ले ही लेते हैं. इतनी बड़ी अमाउंट को मना करना बड़ी बात है. ये कोई आसान काम नहीं है. लेकिन कार्तिक यूथ के बीच अपनी इमेज को लेकर काफी जिम्मेदार हैं.

यह भी पढ़ें: फोटो में दिख रही ये क्यूट बच्ची, आज है कमाल की एक्ट्रेस, करने वाली है बॉलीवुड डेब्यू

सेंसर बोर्ड के पूर्व चेयरमेन पहलाज निहलानी ने भी कार्तिक के फैसले की सराहना की है. पहलाज ने कहा- ”पान मसाला लोगों को मार रहा है. ऐसे में आजकल के लोगों को बढ़ावा देना वो भी एक्टर्स के जरिए एक गलत कोशिश है.

यह भी पढ़ें: Superstar Singer 2 को मिल गए फाइनलिस्ट, इस दिन होगा ग्रैंड फिनाले

पैसों के लिए देश की सेहत को खराब करना सही नही है.” पहलाज ने ये भी कहा कि- ”पान मसाला का एड करना कानून अपराध है. कानून सेंसर बोर्ड को पान मसाला और शराब के विज्ञापनों को प्रमाणन देने से रोकता है. इसलिए, इन प्रॉडक्ट्स के विज्ञापन अवैध हैं. इसलिए जो एक्टर्स इन एड का सपोर्ट करते है वो भी इस गैर-कानूनी एक्टीविटी को सपोर्ट करते हैं.”

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved