Home > The Song of Scorpions IMDb Rating: दिवंगत इरफान खान की आखिरी फिल्म कैसी है? जानें रिव्यू
opoyicentral
Opoyi Central

1 year ago .New Delhi, India

The Song of Scorpions IMDb Rating: दिवंगत इरफान खान की आखिरी फिल्म कैसी है? जानें रिव्यू

द सॉन्ग ऑफ स्सॉर्पियन के रिव्यू. (फोटो साभार: Twitter)

  • फिल्म The Song of Scorpions 28 मार्च को रिलीज हुई है.

  • ये फिल्म दिवंगत एक्टर इरफान खान की आखिरी फिल्म है.

  • एक्टर इरफान खान का निधन साल 2020 में हो गया था.


Written by:Sneha
Published: April 28, 2023 02:45:44 New Delhi, India

The Song of Scorpions IMDb Rating: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता इरफान खान आज भले हमारे बीच नहीं हैं लेकिन फैंस उनकी फिल्म को बड़े पर्दे पर देखकर उन्हे महसूस कर सकते हैं. इरफान खान इस दुनिया में ना होकर भी सभी के बीच हैं और इसका ताजा उदाहण उनकी फिल्म द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन है जो 28 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज की गई है. फिल्म का ट्रेलर उनके बेटे बाइबिल ने शेयर किया था और अब फिल्म रिलीज के बाद लोग इसे देखने जा रहे हैं और अगर आप भी ये फिल्म देखने की योजना बना रहे तो अच्छा है. लेकिन इसके पहले आईएमडीबी रेटिंग भी देख लें तो फिल्म और अच्छे से देख पाएंगे.

यह भी पढ़ें: Ponniyin Selvan 2 IMDB Rating: ऐश्वर्या राय की फिल्म PS2 कैसी है? जानें फिल्म के रिव्यू

क्या है द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन की रेटिंग? (The Song of Scorpions IMDb Rating)

इरफान खान की इस फिल्म को 10 में से 6 रेटिंग मिली है. इरफान खान की तीसरी बरसी के ठीक एक दिन पहले सिनेमाघरों में उनकी फिल्म आना फैंस के लिए बड़ा तोहफा साबित हुआ है. फिल्म साल 2017 में बन गई थी लेकिन इस फिल्म को अच्छे डिस्ट्रीब्यूटर्स नहीं मिल पा रहे थे, उसके बाद कोविड आया और फिर इरफान खान का निधन हो जाना फिल्म को डिले करता गया. इस फिल्म का प्रीमियर करीब 5 साल पहले लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में हो चुका है लेकिन अब फिल्म को रिलीज किया गया है. फिल्म में इरफान खान के अलावा गोलशिफतेह फरहानीस, वहीदा रहमान और शशांक अरोड़ा मुख्य रोल में नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन अनुप सिंह ने किया है. फिल्म में आपको इरफान खान का वही लाजवाब अंदाज देखने को मिलेगा जो आपका दिल में उतर जाएगा.

कैसी है फिल्म द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन की कहानी?

ये फिल्म राजस्थान के एक ऐसे इलाके की है जहां सिर्फ रेत ही रेत होती है और यहां के लोग यहीं पर काम करते हैं. रेत में बिच्छु ज्यादा रहते हैं तो आए दिन किसी ना किसी को काट लेते हैं. गांव  के लोगों का विश्वास होता है कि बिच्छू काटने पर बिच्छू गीत गाकर उसका जहर उतर सकता है. इस गांव के लोगों को बिच्छू काटता है तो लोग गीत गाकर उसका जहर उतारते हैं लेकिन अस्पताल नहीं ले जाते. फिल्म की कहानी इसी पर आधारित है. वहीं इरफान खान इसमें एक ऊंट व्यापारी बने हैं जिन्हें उस गांव की लड़की से प्यार हो जाता है. फिल्म की कहानी अंधविश्वास पर भी आधारित है जिसे बाद में दूर किया जाता है.

यह भी पढ़ें: OTT Release in May 2023: मई में रिलीज होने वाली वेब सीरीज और फिल्मों की लिस्ट, यहां पाएं

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved