Home > Hindi Diwas Poem 2022: ये हैं बेहतरीन हिंदी दिवस की कविताएं, आप भी पढ़ें
opoyicentral
आज की ताजा खबर

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

Hindi Diwas Poem 2022: ये हैं बेहतरीन हिंदी दिवस की कविताएं, आप भी पढ़ें

हिंदी दिवस भारत देश में बड़ी धूम-धाम से मनाया जाता है. 14 सितंबर के दिन हिंदी दिवस पूरे देश में मनाया जात है, स्कूलों में बच्चे इसपर स्पीच देते हैं, अलग-अलग जगहों पर हिंदी के इतिहास से लोगों को जागरुक कराया जाता है.

Written by:Stuti
Published: September 13, 2022 02:36:54 New Delhi, Delhi, India

Hindi Diwas 2022: हिंदी दिवस भारत देश में बड़ी धूम-धाम से मनाया जाता है. 14 सितंबर के दिन हिंदी दिवस पूरे देश में मनाया जात है, स्कूलों में बच्चे इसपर स्पीच देते हैं, अलग-अलग जगहों पर हिंदी के इतिहास से लोगों को जागरुक कराया जाता है. वैसे तो हमारे देश में कई तरह की भाषाएं बोली जाती हैं, लेकिन सबसे ज्यादा हिंदी बोली जाती है. हिंदी को राजभाषा बनाने में बड़े-बड़े क्रांतिकारियों का योगदान है. केवल भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी हिंदी भाषा का सम्मान किया जाता है. इस दिन स्कूल में कई स्टूडेंट्स और कवि सम्मेलन में हिंदी दिवस की कविताएं सुनाई जाती हैं, तो आप यहां देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Hindi Diwas Speech 2022: हिंदी दिवस के अवसर पर दें ये शानदार भाषण, हर तरफ होगी आपकी तारीफ

1. गूंजी हिन्दी विश्व में,

स्वप्न हुआ साकार;

राष्ट्र संघ के मंच से,

हिन्दी का जयकार;

हिन्दी का जयकार,

हिन्दी हिन्दी में बोला;

देख स्वभाषा-प्रेम,

विश्व अचरज से डोला;

कह कैदी कविराय,

मेम की माया टूटी;

भारत माता धन्य,

स्नेह की सरिता फूटी!

यह भी पढ़ें: IBPS RRB Clerk Score Card 2022: आईबीपीएस ने जारी किया प्रीलिम्स का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

2. एक डोर में सबको जो है बांधती

वह हिंदी है

हर भाषा को सगी बहन जो मानती

वह हिंदी है.

भरी-पूरी हों सभी बोलियां

यही कामना हिंदी है,

गहरी हो पहचान आपसी

यही साधना हिंदी है,

सौत विदेशी रहे न रानी

यही भावना हिंदी है,

तत्सम, तद्भव, देशी, विदेशी

सब रंगों को अपनाती

जैसे आप बोलना चाहें

वही मधुर, वह मन भाती.

यह भी पढ़ें: IGNOU MBA Admission 2022: रजिस्ट्रेशन शुरू, योग्यता और आवेदन की लास्ट डेट जानें

3. हिंदी हमारी आन है हिंदी हमारी शान है

हिंदी हमारी चेतना वाणी का शुभ वरदान है.

हिंदी हमारी वर्तनी हिंदी हमारा व्याकरण

हिंदी हमारी संस्कृति हिंदी हमारा आचरण

हिंदी हमारी वेदना हिंदी हमारा गान है.

हिंदी हमारी चेतना वाणी का शुभ वरदान है.

हिंदी हमारी आत्मा है भावना का साज़ है.

हिंदी हमारे देश की हर तोतली आवाज़ है.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved