Home > कौन हैं रिकी केज? तीन ग्रैमी अवॉर्ड जीतने वाले पहले भारतीय
opoyicentral
Opoyi Central

1 year ago .Los Angeles, USA

कौन हैं रिकी केज? तीन ग्रैमी अवॉर्ड जीतने वाले पहले भारतीय

भारतीय संगीतकार रिकी केज. (फोटो साभार: Twitter/@dpkBopanna)

  • भारतीय संगीतकार रिकी केज ने अपना तीसरा ग्रैमी अवॉर्ड जीता है.

  • वह इस प्रतिष्ठित अवॉर्ड को तीन बार जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं.

  • रिकी केज को ये ग्रैमी पुरस्कार 'बेस्ट इमर्सिव ऑडियो अलबम' कैटेगरी में दिया गया है.


Written by:Akashdeep
Published: February 06, 2023 12:50:20 Los Angeles, USA

Who is Ricky Kej; भारतीय संगीतकार रिकी केज ने अपने हालिया अलबम ‘डिवाइन टाइड्स’ (Divine Tides) के लिए अपना तीसरा ग्रैमी अवॉर्ड जीता है. वह इस प्रतिष्ठित अवॉर्ड को तीन बार जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं. रिकी केज को ये ग्रैमी पुरस्कार ‘बेस्ट इमर्सिव ऑडियो अलबम’ कैटेगरी में दिया गया है. बता दें कि रिकी केज इससे पहले 2015 और 2022 में भी ग्रैमी अवॉर्ड से सम्मानित हुए हैं. आइए जानें रिकी केज हैं कौन (Who is Ricky Kej) और उनके बारे में सबकुछ.

यह भी पढ़ें: कौन हैं सिद्धार्थ मल्होत्रा के बड़े भाई Harshad Malhotra?

कौन हैं रिकी केज (Who is Ricky Kej)

रिकी केज का जन्म 5 अगस्त 1981 को अमेरिका में हुआ था. पंजाबी-मारवाड़ी परिवार के केज जब 8 साल के थे तब वह बैंगलोर शिफ्ट हो गए थे. रिकी ने बैंगलोर में ही अपनी शुरुआती पढ़ाई की. रिकी केज शुरू से ही म्यूजिक के शौक़ीन थे. रिकी को संगीत विरासत में मिला था. उनके दादा जानकी दास एक अभिनेता और स्वतंत्रता सेनानी थे. कला के क्षेत्र में रिकी केज का रुझान बचपन से ही था. पढ़ाई के दौरान ही रिकी रॉक बैंड का हिस्सा बन गए थे. यहीं से उनका म्यूजिक करियर शुरू हुआ.

यह भी पढ़ें: कौन हैं Sunil Malhotra? सिद्धार्थ मल्होत्रा के पिता

रिकी केज ने कीबोर्ड आर्टिस्ट के तौर पर अपने म्यूजिक करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने 2003 में अपना खुद का स्टूडियो सेटअप किया. केज अब तक चार फीचर फिल्म और 3500 कॉमर्शियल्स के लिए भी संगीत दे चुके हैं. रिकी केज के कई बेहतरीन काम में ‘वाइल्ड कर्नाटक’ के लिए दिया गया संगीत भी शामिल है. यह कर्नाटक बायोडाइवर्सिटी पर बनी डॉक्यूमेंट्री है. रिकी तीन बार ग्रैमी अवॉर्ड जीत चुके हैं. शानदार संगीतकार होने के साथ वह एनवायरनमेंटलिस्ट भी हैं.

2015 में जीता पहला ग्रैमी

साल 2015 में केज को पहला ग्रैमी महात्मा गांधी और नेल्सन मंडेला के आदर्शों पर आधारित एल्बम ‘विंड्स ऑफ समसारा’ के लिए दिया गया था. एल्बम ने US बिलबोर्ड ‘न्यू एज एल्बम’ (New Age Album) चार्ट में नंबर 1 से शुरुआत की थी. बता दें कि इससे केज ग्रैमी हासिल करने वाले पहले भारतीय व्यक्ति बने थे.

यह भी पढ़ेंSidharth-Kiara Net Worth: सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी में कौन है ज्यादा अमीर? देखें दोनों की संपत्ति

2022 में दूसरी बार ग्रैमी जीता

साल 2022 में रिकी केज ने अपना दूसरा ग्रैमी जीता है. उन्हें ये अवॉर्ड ‘बेस्ट न्यू एज एलबम’ की कैटेगरी में मिला था. इंडियन-अमेरिकन आर्टिस्ट फाल्गुनी शाह को भी इस साल ‘ए कलरफुल वर्ल्ड’ के लिए ‘बेस्ट चिंल्ड्रंस म्यूजिक एलबम’ कैटेगरी में सम्मानित किया गया था. रिकी केज को उनका दूसरा ग्रैमी ‘Devine Tides’ के लिए दिया गया था.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved