Home > Ramabanam Box Office Collection Day 6 : गोपीचंद की फिल्म रामबनम ने छह दिनों में कमाए 6 करोड़, क्या हो जाएगी फ्लॉप
opoyicentral

1 year ago .New Delhi, India

Ramabanam Box Office Collection Day 6 : गोपीचंद की फिल्म रामबनम ने छह दिनों में कमाए 6 करोड़, क्या हो जाएगी फ्लॉप

गोपीचंद की फिल्म रामबनम की आठ दिन की कमाई (फोटोः Twitter)

गोपीचंद की फिल्म रामबनम की कमाई और घटी गोपीचंद की फिल्म रामबनम छठे दिन कितना कमाया गोपीचंद की फिल्म रामबनम बजट से काफी दूर

Written by:Sandip
Published: May 10, 2023 08:24:49 New Delhi, India

Ramabanam Box Office Collection: साउथ स्टार गोपीचंद (Gopichand) की फिल्म रामबनम (Ramabanam) की कमाई का ग्राफ नीचे जा रहा है. 5 मई को रिलीज हुई फिल्म 6 दिनों में छह करोड़ का कलेक्शन ही कर पाई है. इस फिल्म को श्रीवासु द्वारा निर्देशित किया गया है. जिन्होंने मिशिमा और लौकम्य जैसे धांसू फिल्म को डायरेक्ट किया था. लेकिन शायद रामबनम उम्मीदों पर खड़ी नहीं उतर पाई है. रामबनम का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Ramabanam Box Office Collection) काफी धीमा है. ऐसे में फिल्म की हिट होने की संभावना कम दिख रही है. जबकि इस फिल्म का कलेक्शन अपने बजट से काफी दूर है. इस फिल्म में गोपीचंद के साथ डिंपल हयाती लीड रोल में हैं. बता दें, फिल्म ने ओपनिंग डे पर 2 करोड़ से ज्याद की कमाई की थी. लेकिन अब इसकी कमाई लाख में आ गई है.

यह भी पढ़ेंः Box Office Collection पर होगी चार फिल्मों की परीक्षा, चार स्टार्स पर 1600 करोड़ का लगा है दांव

रामबनम की फिल्म की स्टोरी थोड़ी हल्की साबित हुई क्योंकि, ये फिल्म एक पारिवारिक फिल्म है जिसमें दो भाइयों की कहानी है. वहीं, फिल्म के सामने विरुबपाक्ष और पोन्नियिन सेल्वन 2 की बड़ी चुनौती है. इसके साथ ही पूरे देश में द केरल स्टोरी की चर्चा और विरोध बॉक्स ऑफिस पर इसे टॉप पर ला खड़ा किया है. इसका असर Box Office की कई फिल्मों पर दिख रहा है.

Ramabanam Box Office Collection

Ramabanam की बजट रिपोर्ट के मुताबकि, करीब 40 करोड़ है. लेकिन गोपीचंद की फिल्म रामबनम अपने बजट से काफी दूर दिख रही है. इस फिल्म ने पहले तीन दिनों में अच्छी कमाई की थी. लेकिन इसके बाद लगातार रामबनम का कलेक्शन गिरता जा रहा है. इस फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन की बात करें तो पहले दिन फिल्म ने करीब 2.11 करोड़ की कमाई की है. वहीं, दूसरे दिन भी इसकी कमाई करीब 1.5 करोड़ के आसपास रही. तीसरे दिन की कमाई भी करीब 1.4 करोड़ थी. लेकिन चौथे दिन कमाई करीब 55 लाख हो गई. वहीं, पांचवें दिन की कमाई करीब 40 लाख और छठे दिन करीब 30 लाख का कलेक्शन हुआ है. यानी छठे दिन भी इसका कलेक्शन नीचे आया है.

यह भी पढ़ेंः Box Office Collection: हाल में रिलीज हुई बड़े बजट की 5 फिल्मों का हाल, जानें कौन फ्लॉप कौन हिट

फिल्म में गोपीचंद के अलावा खुशबू सुंदर, जगपति बाबू, सचिन खेडकर, नज़र, अली, राजा रवींद्र, वेन्नेला किशोर, सप्तगिरी, काशी विश्वनाथ, सत्या, गेटअप श्रीनू, समीर और तरुण अरोड़ा रामबनम में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं.

ये फिल्म वीकेंड यानी शनिवार के बाद रविवार को अच्छी कमाई की है लेकिन वीकेंड के बाद इसकी कमाई में भारी गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, इस फिल्म के ओटीटी रिलीज की घोषणा नहीं हुई है. लेकिन जल्द ही इसे OTT पर रिलीज करने की बात हो रही है.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved