Home > Gadar 2 बॉक्स ऑफिस पर करेगी धमाका! सुबह 4 बजे शूटिंग देखने वालों का पहुंचा हुजूम
opoyicentral
Opoyi Central

1 year ago .New Delhi, Delhi, India

Gadar 2 बॉक्स ऑफिस पर करेगी धमाका! सुबह 4 बजे शूटिंग देखने वालों का पहुंचा हुजूम

बॉलीवुड की ऐतिसाहिक फिल्मों में शामिल गदर का दूसरा पार्ट बन रहा है. फिल्म की लीड स्टारकास्ट सेम होगी बाकियों की जानकारी फिलहाल जारी नहीं है लेकिन फिल्म की शूटिंग जोरों पर चल रही है.

Written by:Sneha
Published: December 06, 2022 05:12:14 New Delhi, Delhi, India

Gadar 2 Upcoming Bollywood Movie: बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म गदर कई सालों पहले बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा चुकी है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड्स तोड़ गई थी जिसके बाद इसका दूसरा पार्ट बनाने का मेकर्स ने सोचा. पंजाब में फिल्म Gadar 2 Shooting चल रही है और उसके कई वीडियोज फिल्म के निर्देशक अनिल शर्मा (Anil Sharma) ने शेयर करते रहते हैं. इस बार शूटिंग देखने को भीड़ पहुंच रही है इसका वीडियो भी उन्होंने शेयर किया है.

यह भी पढ़ें: Bollywood Stars Bad Habits: शाहरुख से आलिया तक क्या है इन सितारों की बुरी आदतें?

गदर 2 की शूटिंग देखने पहुंचे लोग (Gadar 2 Shooting)

फिल्म गदर 2 के निर्देशक अनिल शर्मा ने शूटिंग देखने वालों का वीडियो बनाया और इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इसके कैप्शन में निर्देशक ने लिखा, ‘प्यार लोगों का गदर 2 के लिए, सुबह 4 बजे तक शूटिंग का आनंद लेते हुए, थैंकफुल हूं.’

यह भी पढ़ें: बिपाशा बसु ने शेयर की बेटी और पति करण की ऐसी तस्वीर, फैंस बोले-नजर ना लगे!

अनिल शर्मा ने जो वीडियो शेयर किया है उसके बैकग्राउंड में गाना बज रहा है ‘मुसाफिर जाने वाले, नहीं फिर आने वाले..’ ये गाना गदर (2001) का है जो सुपरहिट हुआ था. फिल्म गदर ने बॉक्स ऑफिस पर जो गदर मचाया था उसके बाद से ही लोग इसके दूसरे पार्ट का इंतजार कर रहे हैं. अब इस फिल्म की शूटिंग देखने लोग पहुंच रहे हैं और सोशल मीडिया पर भी फिल्म को लेकर जो लोगों की प्रतिक्रियाएं हैं उससे लगता है कि गदर 2 बड़ी हिट हो सकती है.

यह भी पढ़ें: Year Ender 2022: आलिया भट्ट समेत ये 5 एक्ट्रेसेस 2022 में बनी मां, देखें लिस्ट

जानकारी के लिए बता दें, फिल्म गदर की कहानी में कुछ ऐसा था कि साल 1947 को हिंदू-मुस्लिम की जो लड़ाई हुई थी उसका सीन दिखाया गया था. इसमें अमीषा पटेल मुस्लिम और सनी देओल हिंदू होते हैं. अमीषा परिवार से बिछड़ जाती हैं और सनी देओल के पास रह जाती हैं, उसके बाद दोनों पुरानी बातें याद करते हैं जब भारत-पाकिस्तान एक था. फिल्म बहुत ही दिलचस्प मोड़ लेती है और इसके डायलॉग्स, गाने, डायरेक्शन, नरेशन सबकुछ काफी पसंद किया गया था.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved