Home > Diwali 2023 Bank Holiday: दिवाली में कितने दिन बंद रहेंगे बैंक? तारीख जानें और निपटा लें जरूरी काम
opoyicentral
आज की ताजा खबर

6 months ago .New Delhi, India

Diwali 2023 Bank Holiday: दिवाली में कितने दिन बंद रहेंगे बैंक? तारीख जानें और निपटा लें जरूरी काम

दिवाली 2023 में बैंक हॉलीडे. (फोटो साभार: Twitter)

दिवाली का उत्सव देशभर में शुरू हो चुका है. दिवाली को दीपावली के नाम से भी जानते हैं. दिवाली में बैंक हॉलीडे कई दिनों का होना है.

Written by:Sneha
Published: November 09, 2023 09:30:24 New Delhi, India

Diwali 2023 Bank Holiday: दिवाली 2023 को अभी कुछ दिन है लेकिन तैयारियां पूरे देश में शुरू हो चुकी है. दिवाली से पहले और बाद में कई दिनों तक त्योहारों का सिलसिला जारी रहेगा. दिवाली का त्योहार सनातन धर्म में बहुत बड़ा होता है और इसे लोग धूमधाम के साथ मनाते हैं. ऐसी मान्यता है कि इस दिन अयोध्या के राजा 14 वर्ष के वनवास के बाद वापस आए थे और अयोध्या समेत पूरे देश में दिवाली जलाई गईं और दीपावली का त्योहार मनाया गया. उसके बाद से हर साल कार्तिक माह की अमावस्या के दिन दिवाली का त्योहार मनाया जाता है. दिवाली के मौके पर सरकारी और प्राइवेट बैंक भी बंद होते हैं.

यह भी पढ़ें: 10 Lines Essay on Diwali: दीपावली पर 10 लाइन का निबंध कैसे लिखें? आसान भाषा में समझें

दिवाली पर कितने दिन बैंक बंद रहेंगे? (Diwali 2023 Bank Holiday)

अमूमन छोटी दिवाली से लेकर भाई दूज तक हर सरकारी संस्थानों को बंद रखा जाता है. इस बार धनतेरस शुक्रवार यानी 10 नवंबर के दिन पड़ी है तो इस दिन हाफ डे बाद बैंकों में ग्राहकों के लिए काम को बंद कर दिया जाएगा. वहीं देर तक बैंक अपना 5 दिनों का काम निपटाएगी और फिर लगभग सभी बैंक बंद हो जाएंगे. छोटी दिवाली (11 नवंबर), बड़ी दिवाली (12 नवंबर), परेवा (13 नवंबर), भाई दूज (14 नवंबर) तक बैंक बंद रहेंगे. यानी ग्राहकों के लिए 10 नवंबर की दोपहर से लेकर 14 नवंबर तक यूपी, मध्यप्रदेश, गुजरात समेत कई राज्यों के लगभग सभी बैंक बंद रहेंगे. इसके बाद बिहार के लगभग सभी सरकारी बैंक 19 और 20 नवंबर को भी बंद रहेंगे क्योंकि इस दिन छोटी और बड़ी छठ पूजा का महापर्व मनाया जाएगा.

यह भी पढ़ें: Amavasya in November 2023 Date: नवंबर 2023 में अमावस्या कब ? यहां जानें दिन, तारीख और शुभ मुहूर्त

आपकी जानकारी के लिए बता दें, दिवाली के समय लोगों का पैसों को लेकर लेन-देन खूब रहता है. ऐसे में अगर आपको लगता है कि आपके सभी काम रुक जाएंगे तो घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि अगर आप ऑनलाइन ट्रांजेक्शन्स करते हैं तो वो आराम से हो जाएगा. नेटबैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और ऑनलाइन ट्रांजेक्शन्स आप आसानी से मोबाइल या ऑनलाइन बैंकिंग को लेकर कर सकते हैं. दिवाली का त्योहार सनातन धर्म में काफी अहम होता है और इस दिन मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा की जाती है. इसके अलावा पूरे भारत में आतिशबाजी और खुशी का माहौल भी रहने वाला है. दिवाली के समय कई प्राइवेट संस्थान भी बंद रहते हैं और स्कूलों की छुट्टियां तो धनतेरस के एक दिन पहले से बंद हो जाते हैं.

यह भी पढ़ें: Dhanteras 2023: धनतेरस के दिन क्या खरीदना चाहिए? जान लें सटीक जानकारी होगा लाभ ही लाभ

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved