Home > दिलजीत दोसांझ ने इस फोटो को शेयर कर कहा, ‘किसान आंदोलन को न बनाएं धर्म की लड़ाई’
opoyicentral
Opoyi Central

3 years ago .

दिलजीत दोसांझ ने इस फोटो को शेयर कर कहा, ‘किसान आंदोलन को न बनाएं धर्म की लड़ाई’

दिलजीत दोसांझ लगातार अपने ट्विटर से पोस्ट कर किसान आंदोलन का समर्थन कर रहे हैं. अब दिलजीत ने सभी से अपील की है कि किसान आंदोलन को धर्म की लड़ाई न बनाएं.

Written by:Sandip
Published: December 06, 2020 02:25:35

किसान आंदोलन की चर्चा पूरे देश में हो रही है. किसानों ने 8 दिसंबर को भारत बंद का ऐलान किया है. वहीं, किसान आंदोलन पर बॉलीवुड सेलेब्स लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इस दौरान दिलजीत दोसांझ लगातार अपने ट्विटर से पोस्ट कर किसान आंदोलन का समर्थन कर रहे हैं. अब दिलजीत ने सभी से अपील की है कि किसान आंदोलन को धर्म की लड़ाई न बनाएं.

दिलजीत दोसांझी किसान आंदोलन का समर्थन कर रहे हैं. वह सिंघु बॉर्डर पर भी पहुंचे थे और सरकार से किसानों की मांगों को पूरी करने की अपील भी की.

PM किसान सम्मान निधि योजना के लिस्ट से हटाए गए 2 करोड़ किसान, ऐसे देखें सूची में अपना नाम

दिलजीत ने एक फोटो शेयर कर कहा, ‘बात प्यार की करो, धर्म कोई भी लड़ाई नहीं सिखाता. हिंदू, सिख, मुस्लिम, इसाई, जैन, बौद्ध. सब एक दूसरे के भार हैं. इसलिए ही भारत दुनिया में सबसे अलग है. क्योंकि यहां पर सब प्यार के साथ रहते हैं. यहां पर हर धर्म का सत्कार किया जाता है.’

दिलजीत दोसांझ का ये ट्वीट अब वायरल हो रहा है. दिलजीत ने जो तस्वीर शेयर की है उन तस्वीरों में कभी पुलिसवाले तो कभी किसान एक-दूसरे को खाना खिलाते नजर आ रहे हैं.

इससे पहले दिलजीत और कंगना ट्विटर पर भिड़ते नजर आए थे. दिलजीत ने कंगना के किसान आंदोलन के खिलाफ बोलने पर गुस्सा जाहिर किया था.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved