Home > Dadasaheb Phalke Award 2023 Winners list: ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने जीता बेस्ट फिल्म का अवार्ड, देखें विनर्स की पूरी लिस्ट
opoyicentral
Opoyi Central

1 year ago .New Delhi

Dadasaheb Phalke Award 2023 Winners list: ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने जीता बेस्ट फिल्म का अवार्ड, देखें विनर्स की पूरी लिस्ट

द कश्मीर फाइल्स को मिला बेस्ट फिल्म का अवार्ड. (फोटो साभार: Twitter @vivekagnihotri)

  • द कश्मीर फाइल्स को दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2023 में बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला.

  • अनुपम खेर ने इसी फिल्म के लिए मोस्ट वर्सटाइल एक्टर ऑफ द ईयर का पुरस्कार जीता.

  • आलिया भट्ट को गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए बेटस एक्ट्रेस का पुरस्कार मिला.


Written by:Gautam Kumar
Published: February 21, 2023 12:09:35 New Delhi

Dadasaheb Phalke Award 2023: दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवार्ड्स की घोषणा सोमवार, 20 फरवरी को की गई, जिसमें द कश्मीर फाइल्स ने बेस्ट फिल्म का पुरस्कार जीता और अनुपम खेर ने इसी फिल्म के लिए मोस्ट वर्सटाइल एक्टर ऑफ द ईयर का पुरस्कार जीता. विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित फिल्म ने दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2023 (Dadasaheb Phalke Award 2023) में बड़ी जीत हासिल की है. आलिया भट्ट को गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए बेटस एक्ट्रेस का पुरस्कार मिला. वहीं रणबीर कपूर को ब्रह्मास्त्र के लिए बेस्ट एक्टर का पुरस्कार मिला. आइये एक नजर डालते हैं अवार्ड्स के विजेताओं पर.

यह भी पढ़ें: Aditya Roy Kapur Family: आदित्य रॉय कपूर के परिवार में कौन-कौन है? जानें उनके बारे में सबकुछ

‘द कश्मीर फाइल्स’ को मिला बेस्ट फिल्म का अवार्ड

विवेक अग्निहोत्री ने अवॉर्ड समारोह की फोटो और वीडियो शेयर किया है. उन्होंने यह अवॉर्ड आतंकवाद से पीड़ितों और देश की जनता को समर्पित किया है. फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ की टीम को हर तरफ से बधाइयां मिल रही हैं. द कश्मीर फाइल्स 2022 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. इस फिल्म को काफी विरोध का सामना करना पड़ा था. कई राजनीतिक दलों ने इसे प्रोपेगेंडा फिल्म करार दिया था. कश्मीरी पंडितों के दर्द को दिखाने वाली इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर जनता का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. भारत में इसका लाइफटाइम कलेक्शन 252.90 करोड़ है. जबकि फिल्म ने वर्ल्डवाइड 340.92 करोड़ की कमाई की थी.

यह भी पढ़ें: Aditya Roy Kapur Girlfriend List: अनन्या पांडे से पहले इन 5 एक्ट्रेसेस के साथ जुड़ा आदित्य रॉय कपूर का नाम, देखें पूरी लिस्ट

किसने जीता कौन सा अवार्ड?

आरआरआर – फिल्म ऑफ द ईयर

द कश्मीर फाइल्स – बेस्ट फिल्म

आलिया भट्ट – बेस्ट एक्ट्रेस (गंगूबाई काठियावाड़ी)

रणबीर कपूर – बेस्ट एक्टर (ब्रह्मास्त्र भाग 1)

वरुण धवन – बेस्ट एक्टर क्रिटिक्स (भेड़िया)

ऋषभ शेट्टी – बेस्ट प्रॉमेसिंग एक्टर (कांतारा)

अनुपम खेर – मोस्ट वर्सेटाइल एक्टर (द कश्मीर फाइल्स)

रुद्र: द एज ऑफ़ डार्कनेस – बेस्ट वेब सीरीज

अनुपमा – टीवी सीरीज ऑफ द इयर

तेजस्वी प्रकाश – बेस्ट टीवी एक्ट्रेस (नागिन 6)

जैन इमाम – बेस्ट टीवी एक्टर (फना-इश्क में मरजावां)

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved