Home > Dadasaheb Phalke Awards 2022: सिद्धार्थ मल्होत्रा और रणवीर सिंह बने बेस्ट एक्टर, देखें किसे क्या मिला?
opoyicentral
Opoyi Central

3 years ago .Mumbai, Maharashtra, India

Dadasaheb Phalke Awards 2022: सिद्धार्थ मल्होत्रा और रणवीर सिंह बने बेस्ट एक्टर, देखें किसे क्या मिला?

  • सिद्धार्थ मल्होत्रा को क्रिटिक्स की तरफ से बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है.
  • रणवीर सिंह को दादा साहेब फाल्के बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से नवाजा गया है.
  • दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल अवॉर्ड फिल्म फेस्टिवल 2022 का आयोजन हुआ.

Written by:Sneha
Published: February 20, 2022 06:19:31 Mumbai, Maharashtra, India

20 फरवरी की शाम मुंबई में दादा साहेब फाल्के (Dadasaheb Phalke) इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स 2022 का आयोजन हुआ. इसमें सभी विनर्स को अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स की लिस्ट में पुष्पा: द राइज, रणवीर सिंह, कृति सेनन, राधिका मदान, रवीना टंडन, मनोजा बाजपेयी, सिद्धार्थ मल्होत्रा सहित कई सितारों को अलग-अलग कैटेगरी में अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. यहां हम आपको इसमें सम्मानित किए गए विनर्स के नाम और उनकी कैटेगरी के बारे में बताएंगे.

यह भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा से लेकर सोनू सूद तक, एक्टिंग के अलावा करते हैं ऐसा बिजनेस, कमाते हैं करोड़ों

दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स 2022 विनर्स लिस्ट

दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स 2022 में किसे क्या मिला यहां हम लिस्ट के जरिए बता रहे हैं-

1. बेस्ट फिल्म का पुरस्कार सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की फिल्म शेरशाह को मिला है.

2. फिल्म ऑफ द ईयर का पुरस्कार साउथ इंडियन सिनेमा की सुपरहिट फिल्म पुष्पा: द राइज को मिला है.

3. बेस्ट एक्टर का पुरस्कार रणवीर सिंह को फिल्म 83 के लिए मिला है.

4. क्रिटिक्स द्वारा चुने गए बेस्ट एक्टर का पुरस्कार सिद्धार्थ मल्होत्रा को फिल्म शेहशाह के लिए मिला है.

5. बेस्ट एक्ट्रेस का पुरस्कार कृति सेनन को फिल्म मिमी के लिए मिला है.

6. बेस्ट डायरेक्टर का पुरस्कार केन घोष को मिला है.

7. हिंदी सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री आशा पारेख को आउटस्टेंडिंग कॉन्ट्रीब्यूशन टू फिल्म इंडस्ट्री का पुरस्कार मिला है.

8. बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का पुरस्कार सतीश कौशिक को फिल्म कागज के लिए मिला है.

9. बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का पुरस्कार लारा दत्ता को फिल्म बैल बॉटम के लिए मिला है.

10. बेस्ट निगेटिव एक्टर का पुरस्कार आयुष शर्मा को फिल्म अंतिम के लिए मिला है.

11. क्रिटिक्स द्वारा चुनी गई बेस्ट फिल्म का पुरस्कार सरदार उद्धम को मिला है.

12. क्रिटिक्स द्वारा चुनी गई बेस्ट एक्ट्रेस का पुरस्कार कियारा आडवाणी को फिल्म शेहशाह के लिए मिला है.

13. लोगों द्वाार चुने गए बेस्ट एक्टर का पुरस्कार अभिमन्यू दस्सानी को मिला है.

14. लोगों द्वारा चुनी गई बेस्ट एक्ट्रेस का पुरस्कार राधिका मदान को मिला है.

15. बेस्ट डेब्यू एक्टर का पुरस्कार अहान शेट्टी को फिल्म तड़प के लिए मिला है.

16. बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म अनदर राउंड को गया है.

17. बेस्ट वेब सीरीज का पुरस्कार कैंडी को मिला है.

18. वेब सीरीज में बेस्ट एक्टर का पुरस्कार मनोज बाजपेयी को मिला है.

19. वेब सीरीज में बेस्ट एक्ट्रेस का पुरस्कार रवीना टंडन को मिला है.

20. इस साल का टेलीविजन पर आने वाला बेस्ट सीरियल का पुरस्कार अनुपमा को मिला है.

21. टीवी पर बेस्ट एक्टर का पुरस्कार शहीर शेख को मिला है जबकि इसी कैटेगरी में बेस्ट एक्ट्रेस का पुरस्कार श्रद्धा आर्या को मिला है.

22. टेलीविजन की मोस्ट प्रोमिसिंग एक्ट्रेस का पुरस्कार रुपाली गांगुली को मिला है.

23. टेलीविजन की मोस्ट प्रोमिसिंग एक्टर का पुरस्कार धीरज दूपर को मिला है.

24. बेस्ट शॉर्ट फिल्म का पुरस्कार पॉली को मिला है.

25. बेस्ट प्लेबैक सिंगर मेल का पुरस्कार विशाल मिश्रा को दिया गया है.

26. बेस्ट प्लेबैक सिंगर फीमेल का पुरस्कार कनिका कपूर को दिया गया है.

बता दें, दादा साहेब फाल्के को भारतीय सिनेमा का जनक कहते हैं. जिनका असली नाम धुंडीराज गोविंद फाल्के था. उन्होंने फिल्मों की शुरुआत की और आज भारतीय फिल्म इंडस्ट्री जिस मुकाम पर है उसकी बुनियाद रखने वाले दादा साहेब फाल्के ही हैं. उनके ही नाम पर यह अवॉर्ड रखा गया और कलाकारों को ये सम्मान मिलना बहुत बड़ी बात होती है. इसका आयोजन हर साल मुंबई में किया जाता है और टैलेंटेड कलाकारों को उनके काम का ईनाम मिलता है.

यह भी पढ़ें: ‘दामिनी’ की हिरोइन मीनाक्षी शेषाद्रि का ऐसा लुक देखकर फैंस हुए हैरान बोले ‘यकीन नहीं होता’

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved