Home > Brahmastra: साल की बंपर ओपनर साबित हो सकती है ब्रह्मास्त्र, ऐसे हैं रुझान
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

Brahmastra: साल की बंपर ओपनर साबित हो सकती है ब्रह्मास्त्र, ऐसे हैं रुझान

रणबीर कपूर स्टारर फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र‘ से दर्शकों को बड़ी उम्मीदे हैं. इस फिल्म के लिए शुरुआती रुझान में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स भी देखने को मिल रहा है. फिल्म के लिए एडवांस बुकिंग के आंकड़ों में आए दिन इजाफा नजर आ रहा है.

Written by:Stuti
Published: September 05, 2022 10:05:25 New Delhi, Delhi, India

रणबीर कपूर स्टारर फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र‘ से दर्शकों को बड़ी उम्मीदे हैं. इस फिल्म के लिए शुरुआती रुझान में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स भी देखने को मिल रहा है. फिल्म के लिए एडवांस बुकिंग के आंकड़ों में आए दिन इजाफा नजर आ रहा है. अब ब्रह्मास्त्र की एडवांस बुकिंग के रुझान आने शुरु हो गए हैं.

यह भी पढ़ें: Brahmastra की एडवांस बुकिंग शुरू, यहां जानें कहां और कैसे बुक कर सकते हैं टिकट

इस शुक्रवार यानि 9 सितंबर को ‘ब्रह्मास्त्र‘ सिनेमाघरों में दस्तक देगी. फिल्म की एडवांस बुकिंग ओपन हो गई है. शुरुआती रुझान को देखकर ये साफ कहा जा सकता है कि फिल्म को लेकर दर्शकों में भारी क्रेज है. और इसे अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. जानकारी के लिए बता दें करण जौहर द्वारा निर्मित और अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित ब्रह्मास्त्र ने बॉक्स ऑफिस की एडवांस बुकिंग को लेकर बेहतर शुरुआत की है.

यह भी पढ़ें: रणबीर कपूर की इन 5 फिल्मों का Opening Collection रहा बेमिसाल, देखें लिस्ट

बॉयकॉट ट्रेंड हुआ भारी

देश के तीन नेशनल मल्टीप्लेक्स चेंस पर रिलीज होने के लिए तैयार इस फिल्म के लिए लगभग 25,000 टिकट बेचे जा चुके हैं. और फिल्म के लिए एडवांस बुकिंग अभी कई और जगहों पर खोलना बाकी है. एडवांस बुकिंग को लेकर इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा है ये फिल्म अपने पहले हफ्ते में अच्छा मुनाफा कमा सकती है. इसके बावजूद फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार बायकॉट ट्रेंड छाया हुआ है, लेकिन बायकॉट की मांग पर अब फिल्म की एडवांस बुकिंग भारी पड़ती नजर आ रही है.

यह भी पढ़ें: ‘शमशेरा’ सहित रणबीर कपूर ने इन फिल्मों से किया फैंस और मेकर्स को निराश, देखें लिस्ट

‘ब्रह्मास्त्र‘ की एडवांस बुकिंग को मिल रहे रिस्पॉन्स को देखते हुए ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि से फिल्म पहले दिन 22-25 करोड़ रुपये की कमाई कर ग्रांड ओपनर साबित हो सकती है, इस बात की उम्मीद लगाई जा रही है. अगर ऐसा होता है तो यह बॉलीवुड इंडस्ट्री की डगमगाती इकॉनमी के लिए राहत देने वाली खबर होगी. क्योंकि बॉक्स ऑफिस अच्छी ओपनर बनना अब किसी भी बॉलीवुड फिल्म के लिए एक सपना सच होने जैसी बात हो गई है.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved