Brahmastra Movie Ticket: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म ब्रह्मास्त्र: पहला भाग- शिवा (Brahmastra: Part One – Shiva) 9 सितंबर को रिलीज हो रही है. फिल्म से जुड़ी तमाम बातें फैंस जानना चाहते हैं लेकिन ये सब आपको 9 सितंबर को पता चल जाएगा. रणबीर कपूर पूरी टीम के साथ इन दिनों अपनी इस महत्वकांक्षी फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं. वहीं खबर है खबर आ रही है कि फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra Movie Ticket) को 16 सितंबर के दिन मात्र 75 रुपये में देखा जा सकता है. मगर ये कैसे पॉसिबल है? चलिए बताते हैं.
यह भी पढ़ें: National Cinema Day पर मात्र 75 रुपये में मूवी टिकट! जानें क्या है वजह
इस दिन मात्र 75 रुपये में देखें ब्रह्मास्त्र
दरअसल, 3 सितंबर को राष्ट्रीय सिनेमा दिवस (National Cinema Day) अमेरिका मनाने जा रहा है. जहां के सिनेमाघरों में काफी कम कीमत में मूवी टिकट्स मिलेंगी. वहीं भारत में इस दिन आप मात्र 75 रुपये में मूवी टिकट खरीदकर फिल्में देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Brahmastra की एडवांस बुकिंग शुरू, यहां जानें कहां और कैसे बुक कर सकते हैं टिकट
ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अभी तो पूरे एनसीआर में टिकट की औसत कीमत 200 से 300 रुपये है. पीवीआर, आईनॉक्स, सिनेपोलिस, कार्निवल, मिराज और सिटीप्राइड, एशियन, मुक्ता ए2, मूवीटाइम, वेव, एम2के और डिलाइट समेत कई सिनेमाघर वाले 16 सितंबर को पूरे देश के लगभग 4000 सिनेमाघरों में 75 रुपये में फिल्मों की टिकट बेचेंगे. इसके तहत हर इंसान फिल्म देखने जा सकता है जिन्होंने महंगी टिकट के कारण काफी समय से सिनेमाघरों में फिल्में नहीं देखीं.
यह भी पढ़ें: Brahmastra के लिए रणबीर-आलिया ने ली मोटी फीस, जानें क्या है फिल्म का बजट
9 सितंबर को फिल्म ब्रह्मास्त्र रिलीज हो रही है और फैंस इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. अब अगर फिल्म की टिकट इतनी सस्ती होगी तो लोग जरूर देखने जाएंगे. 16 सितंबर को भारी मात्रा में सिनेमाघरों में लोग पहुंचकर इस फिल्म का आनंद मात्र 75 रुपये में उठा सकते हैं. मगर इसका एक नियम भी है.
यह भी पढ़ें: रणबीर कपूर की इन 5 फिल्मों का Opening Collection रहा बेमिसाल, देखें लिस्ट
MAI के प्रेसीडेंट कमल ज्ञानचंदानी के मुताबिक, यह 75 रुपये की टिकट सभी मैनस्ट्रीम फॉर्मेट में लागू होगी. जो उस हफ्ते सिनेमाघरों में दिखाया जाएगा. मगर इस ऑफर में लग्जरी फॉर्मेट शामिल नहीं होंगे और उसपर भी डिस्काउंट उपलब्ध है या नहीं ये आने वाले समय में तय किया जाएगा.